रोहतक:हरियाणा में चुनावों को लेकर राजनीतिक पार्टियां सक्रिय हो गई हैं. चुनावों को लेकर विपक्ष लगातार सरकार को घेरता नजर आ रहा है. ऐसे में मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक में कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि बीजेपी का नेतृत्व उन्हें चुनौती दे रहा है. यदि उनकी इजाजत हो तो वे इस चुनौती को स्वीकार कर लें. जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने दोनों हाथ उठाकर चुनौती स्वीकार करने की बात कही. दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि बीजेपी कितना भी जोर क्यों न लगा लें लेकिन इस बार जीत सत्य और ईमानदारी की होगी. उन्होंने कहा कि इस बार रोहतक के चुनाव नतीजे की गूंज पूरे देश में जाएगी.
बता दें कि दीपेंद्र हुड्डा ने मंगलवार को रोहतक में कलानौर विधानसभा क्षेत्र की बूथ कमेटियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज पूरे देश की नजर रोहतक लोकसभा सीट पर है. उन्होंने कहा कि साल 2019 के चुनाव में साम, दाम, दंड, भेद का प्रयोग करने वाली बीजेपी के निशाने पर एक बार फिर से दीपेंद्र हुड्डा है. बीजेपी ने दस साल तक कोई काम नहीं किया. इस इलाके को विकास की पटरी से उतार दिया. चुनाव के पहले रोहतक में बीजेपी आकर चुनावी दफ्तर खोल रही है. उन्होंने कहा कि अच्छा होता कि बीजेपी वाले 10 साल में कोई विकास कार्य करते.
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि रोहतक में आईएमटी, मेट्रो, अस्पताल, बाईपास, लोगों के लिये सम्मान के दरवाजे खोलते. उन्होंने मुख्यमंत्री पर तंज़ कसा कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री जी गर्व से बोल रहे थे कि हरियाणा में आईआईएम, एम्स-2 बाढ़सा, एफडीडीआई जैसे विश्व स्तरीय संस्थान हैं और वे इनका नाम गिनाकर श्रेय ले रहे थे. दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि मुख्यमंत्री को सच बताना चाहिए कि ये सारे संस्थान दिन-रात मेहनत करके हरियाणा में किसने बनाए हैं.