चंडीगढ़: हरियाणा के चीफ सेक्रेटरी विवेक जोशी को निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया गया है. नवंबर 2024 में विवेक जोशी ने प्रदेश के चीफ सेक्रेटरी का कार्यभार संभाला था. अब उन्हें भारतीय निर्वाचन आयोग में आयुक्त की जिम्मेदारी मिली है.
नवंबर में बने थे चीफ सेक्रेटरी: भारत के नए मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार बनाए गए हैं. उनके साथ हरियाणा के चीफ सेक्रेटरी विवेक जोशी को चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है. साल 1989 बैच के IAS अधिकारी विवेक जोशी को नवंबर 2024 में पूर्व चीफ सेक्रेटरी टीवीएसएन प्रसाद के रिटायर होने के बाद राज्य का चीफ सेक्रेटरी बनाया गया था. इन्होंने केंद्र सरकार में डेपुटेशन से लौटने के बाद कार्यभार संभाला था. विवेक जोशी की निर्वाचन आयोग में नियुक्ति के वजह से अब राज्य में नए चीफ सेक्रेटरी की नियुक्ति की जाएगी. ऐसे में चीफ सेक्रेटरी की दौड़ में 6 आईएएस अधिकारी हैं.
पीएम के गुडबुक में जोशी शामिल: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गुड बुक में विवेक जोशी का नाम शामिल है. केंद्र में डेपुटेशन पर रहे विवेक जोशी हरियाणा के मुख्य सचिव बनने से पहले केंद्रीय वित्त मंत्रालय में सचिव रहे हैं. इसके बाद उन्हें कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग के सचिव की जिम्मेदारी मिली. 4 साल तक केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत भारत के रजिस्ट्रार जनरल और जनगणना आयुक्त के तौर पर जोशी ने काम किया. इसके अलावा भारतीय रिजर्व बैंक और देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक के बोर्ड के सदस्य भी रहे हैं.
ये भी पढ़ें:ज्ञानेश कुमार बने देश के नए मुख्य निर्वाचन आयुक्त, विवेक जोशी होंगे अगले निर्वाचन आयुक्त