करनाल: सोमवार को हरियाणा कांग्रेस ने करनाल विधानसभा से 'हरियाणा मांगे हिसाब' अभियान की शुरुआत की. इस पदयात्रा में दीपेंद्र हुड्डा और हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान शामिल रहे. करनाल की पुरानी सब्जी मंडी से पदयात्रा शुरू करने से पहले दीपेंद्र हुड्डा और उदयभान ने हवन किया. इस दौरान दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि ये पदयात्रा करनाल विधानसभा से शुरू हुई है, जो हरियाणा की सभी 90 विधानसभा में जाएगी और जन-जन को इस यात्रा से जोड़ने का काम करेगी. इस दौरान लोगों से कांग्रेस के चुनावी घोषणापत्र के लिए सुझाव लिए जाएंगे.
कांग्रेस का हरियाणा मांगे हिसाब अभियान: दीपेंद्र हुड्डा ने कहा "मैंने संविधान की कॉपी हाथ में लेकर संसद की शपथ ग्रहण की थी कि मैं जन-जन की आवाज संसद में बुलंद करने का काम करूंगा. हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर 80 दिन का समय ही बचा है. लोकसभा चुनाव में हरियाणा में कांग्रेस ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. जिसकी बदौलत 5 सीट पर जीत हासिल की है. कांग्रेस का कुनबा लगातार बढ़ता जा रहा है. हमें उम्मीद है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में अच्छा जन समर्थन मिलेगा और हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनेगी."
दीपेंद्र हुड्डा का बीजेपी पर निशाना: दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा शासन के तहत सूबे में बुनियादी ढांचे का कोई विकास नहीं हुआ. सत्तारूढ़ पार्टी ने 2014 और 2019 के चुनावी वादों का सम्मान नहीं किया. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब हो गई है. सत्तारूढ़ दल ने स्वास्थ्य सेवाओं को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया है और शिक्षा प्रणाली को बर्बाद कर दिया है.