मसूरी: शुक्रवार को हुई बारिश से सुमित्रा भवन पंप हाउस के पास पहाड़ी से मलबा आने से सड़क बंद हो गई है, जिससे लोगों को आवाजाही में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है. लोगों का कहना है कि पंप हाउस और आसपास के क्षेत्र में लोगों ने भारी संख्या में निर्माण कर दिया है. जिससे मलबा को पहाड़ी, नालों में डाल दिया जाता है या फिर सड़क किनारे छोड़ दिया है, जिससे तेज बारिश होने से मलबा बहता हुआ मुख्य सड़क पर आ जाता है.
बारिश से सड़क पर आया मलबा:लोगों का कहना कि मसूरी में कई जगह प्राकृतिक और पालिका द्वारा निर्मित नाले मलबे और कूड़ा से भरे होने के कारण बंद पड़े हुए हैं, जिससे बरसात के समय लोगों को खासी दिक्कतें आने वाली हैं. उन्होंने कहा कि नगर पालिका परिषद मसूरी के अधिकारियों से सभी प्राकृतिक और पालिका द्वारा निर्मित नालों को साफ करने की मांग की गई है. वहीं, अगर नाले साफ नहीं होते तो उसका नुकसान लोगों को उठाना पड़ेगा, क्योंकि नाले का गंंदा पानी लोगों के घरों में घुसेगा.