उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी जेल के कैदी की मौत, पिता की हत्या के केस में काट रहा था उम्र कैद की सजा - PRISONER DEATH HALDWANI

साल 2020 से था जेल में बंद. पिता के हत्या मामले में उम्र कैद की सजा काट रहा था कैदी.

Etv Bharat
प कारागार हल्द्वानी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 18, 2024, 7:34 PM IST

Updated : Nov 18, 2024, 7:44 PM IST

हल्द्वानी: नैनीताल जिले के उप कारागार हल्द्वानी में पिता के हत्या मामले में उम्र कैद की सजा काट रहे कैदी की मौत हो गई. सोमवार 18 नवंबर को अचानक से कैदी की ज्यादा तबियत खराब हो गई. जिसके बाद उसे हल्द्वानी के सुशीला तिवारी हॉस्पिटल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक उधम सिंह नगर जिले के बाजपुर कैनाल रोड निवासी 44 साल के रनवीर पर अपने पिता की हत्या का आरोप लगा था. रनवीर को कोर्ट ने दोषी मानते उम्र कैद की सुनाई थी. रनवीर साल 2020 जेल में बंद है. इसी साल रनवीर को नैनीताल जेल से उप कारागार हल्द्वानी में शिफ्ट किय गया था. तभी से उसका इलाज चल रहा है.

हल्द्वानी जेल अधीक्षक प्रमोद पांडे ने बताया कि रनवीर को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. वह गंभीर बीमारी से ग्रसित था और डॉ.सुशीला तिवारी अस्पताल से उसका इलाच चल रहा था. हालत न सुधरने पर एम्स ऋषिकेश से भी इलाज चल रहा था. सोमवार सुबह उसकी जेल में तबीयत बिगड़ गई थी. इसके बाद उसे हल्द्वानी के सुशीला तिवारी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मजिस्ट्रेट की मौजूदगी और वीडियो रिकॉर्डिंग के बीच सजायाफ्ता कैदी का पोस्टमॉर्टम किया गया. शव को परिजनों को सौंप दिया गया हैं.

पढ़ें---

Last Updated : Nov 18, 2024, 7:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details