हल्द्वानी: नैनीताल जिले के उप कारागार हल्द्वानी में पिता के हत्या मामले में उम्र कैद की सजा काट रहे कैदी की मौत हो गई. सोमवार 18 नवंबर को अचानक से कैदी की ज्यादा तबियत खराब हो गई. जिसके बाद उसे हल्द्वानी के सुशीला तिवारी हॉस्पिटल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक उधम सिंह नगर जिले के बाजपुर कैनाल रोड निवासी 44 साल के रनवीर पर अपने पिता की हत्या का आरोप लगा था. रनवीर को कोर्ट ने दोषी मानते उम्र कैद की सुनाई थी. रनवीर साल 2020 जेल में बंद है. इसी साल रनवीर को नैनीताल जेल से उप कारागार हल्द्वानी में शिफ्ट किय गया था. तभी से उसका इलाज चल रहा है.