बालोद में विचाराधीन कैदी की मौत पर हंगामा (ETV BHARAT)
बालोद: सुरेगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत फरदफोड निवासी लोकेश कुमार सिन्हा की जेल में बीते दिनों मौत हो गई. कैदी की मौत के बाद सिन्हा समाज ने विधायक संगीता सिन्हा के नेतृत्व में एसपी और कलेक्टर से जांच और दोषियों के ऊपर कार्रवाई की मांग लेकर ज्ञापन सौंपा. इस दौरान विधायक संगीता सिन्हा ने कहा कि, "यदि हमें उचित न्याय नहीं मिलता है, तो हम राज्यपाल से मामले की शिकायत करेंगे."
कुछ दिनों पहले हुई थी जेल में कैदी की मौत: दरअसल, कुछ दिनों पहले सिन्हा समाज के युवक लोकेश कुमार सिंह की जेल में मौत हो गई. लोकेश कुमार सिंह एक विचाराधीन कैदी था. इस मामले में सिन्हा समाज के जिला पदाधिकारी और सभी मंडलेश्वर, विधायक संगीता सिंह के नेतृत्व में पहुंचे. समाज के साथ मृतक की मां, पत्नी और बच्चे भी ज्ञापन सौंपने पहुंचे थे.
समाज का एक व्यक्ति जो शराब बेचते हुए पकड़ा था, उसे आबकारी विभाग पीटते हुए ले गई थी. दूसरे दिन अचानक उसके मौत की खबर सामने आती है. उसके शरीर पर मारपीट के निशान भी सामने आए हैं. परिजन उनसे मिलना चाहते थे, तो उन्हें भी मिलने नहीं दिया गया था. -संगीता सिन्हा, विधायक, संजारी बालोद
न्यायिक जांच की मांग:सिन्हा समाज के जिलाध्यक्ष चमन लाल सिन्हा ने बताया कि, "बालोद जिले के देवरी बंगला तहसील के फरदफोड़ गांव के लोकेश कुमार सिन्हा की जेल में मौत हो गई. लोकेश कुमार को घर से थाने ले जाते समय भी आबकारी पुलिस विभाग और जेल प्रशासन ने मारपीट की थी. इसके बाद उसकी मौत हो गई. जेल में मौत होने के बाद न्यायिक जांच की मांग लेकर सोमवार को पूरा समाज पहुंचा हुआ है. हम दोषियों पर कार्रवाई और परिजनों को आर्थिक सहायता 20 लाख रुपये और परिवार के एक सदस्य को शासकीय नौकरी देने की मांग कर रहे हैं."
वहीं, विधायक संगीता सिन्हा भी परिजनों और समाज के लोगों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे और न्यायिक जांच की मांग की. साथ ही परिवारवालों को मुआवजा और एक सदस्य को नौकरी दिए जाने की मांग की.