उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डैम पर पिकनिक मनाने आए युवक की डूबने से मौत, भाग गए दोस्त - Death by drowning - DEATH BY DROWNING

चंदौली में कर्मनाशा नहर पर बने लतीफशाहर डैम (Latifshah Dam Chandauli) पर पिकनिक युवाओं के लिए जानलेवा साबित हो रही है. बीते दो दिनों में यहां चार युवकों की डूबने से मौत हो चुकी है.

चंदौली में युवक की डूबने से मौत.
चंदौली में युवक की डूबने से मौत. (Photo Credit-Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 13, 2024, 8:00 AM IST

चंदौली : लतीफशाह डैम पर मौत का सिलसिला लगातार जारी है. शुक्रवार को लतीफशाह के समीप राइट कर्मनाशा नहर में नहाते वक्त डूबकर सैलानी को मौत हो गई. दुलहीपुर सतपोखरी से आधा दर्जन लोग पिकनिक मनाने के लिए आए थे. घटना के बाद युवक के साथ आए उसके साथी भाग गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

युवक के डूबने की सूचना पर पहुंची पुलिस. (Photo Credit-Etv Bharat)

दुलहीपुर सतपोखरी निवासी शाहीद जमाल उर्फ बबलू (25) अपने 6 साथियों के साथ पिकनिक मनाने लतीफशाह डैंम पर गया था. शाहीद साथियों के साथ लतीफशाह से निकली राइट कर्मनाशा नहर में नहाने लगा. इसी दौरान गहरे पानी में डूबने लगा. यह देख उसके साथ आए युवक भाग गए. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. चकिया इंस्पेक्टर अतुल प्रजापति ने बताया कि दोस्तों संग पिकनिक मनाने आए युवक की डूबने से मौत हो गई.


गौरतलब है कि लतीफशाह डैम में दो दिनों के अंदर यह तीसरी घटना है. गुरुवार को लतीफशाह में डूबे चकिया निवासी युवक की लाश मिली थी. वहीं शुक्रवार की सुबह राइट कर्मनाशा नहर में शव बरामद किया गया. शाम को लतीफशाह के पास राइट कर्मनाशा नहर से शव बरामद किया गया. इसके बावजूद पुलिस-प्रशासन मौन साधे हुए है.

यह भी पढ़ें : लतीफशाह डैम में डूबा युवक, दोस्तों संग गया था पिकनिक मनाने

यह भी पढ़ें : चन्दौली के लतीफशाह डैम में नए साल पर जानलेवा सेल्फी

ABOUT THE AUTHOR

...view details