चंदौली : लतीफशाह डैम पर मौत का सिलसिला लगातार जारी है. शुक्रवार को लतीफशाह के समीप राइट कर्मनाशा नहर में नहाते वक्त डूबकर सैलानी को मौत हो गई. दुलहीपुर सतपोखरी से आधा दर्जन लोग पिकनिक मनाने के लिए आए थे. घटना के बाद युवक के साथ आए उसके साथी भाग गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
दुलहीपुर सतपोखरी निवासी शाहीद जमाल उर्फ बबलू (25) अपने 6 साथियों के साथ पिकनिक मनाने लतीफशाह डैंम पर गया था. शाहीद साथियों के साथ लतीफशाह से निकली राइट कर्मनाशा नहर में नहाने लगा. इसी दौरान गहरे पानी में डूबने लगा. यह देख उसके साथ आए युवक भाग गए. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. चकिया इंस्पेक्टर अतुल प्रजापति ने बताया कि दोस्तों संग पिकनिक मनाने आए युवक की डूबने से मौत हो गई.