नालंद: बिहार के नालंदा में अलग-अगल घटनाओं में नदी में डूबने से दो किशोर और किशोरी की मौत हो गयी. दोनों का शव स्थानीय गोताखोरों की मदद से बाहर निकाला गया. पुलिस ने दोनों बच्चों के शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. मामले में पुलिस प्रशासन अग्रतर कार्रवाई कर रही है. इस घटना के बाद दोनों गांव में मातम पसर गया. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.
शव ढूंढते गोताखोर. (ETV Bharat) तालाब में डूबी बच्चीः हरनौत दैली मुसहरी गांव के पोखर में शौच के दौरान डूबने से छात्रा की मौत हो गई. बताया जाता है कि जब छात्रा काफी देर तक घर नहीं लौटी तो परिजन उसकी खोजबीन करने लगे. उसी दौरान बच्ची का शव तालाब में मिला. स्थानीय लोगों ने शव को बाहर निकाला. पुलिस को घटना की सूचना दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मृतका की पहचान रामानंदन मांझी की 10 वर्षीय पुत्री अदिति कुमारी के रूप में की गयी.
छिलका में डूबाः वहीं, अस्थावां थाना क्षेत्र के महमदपुर बेलदरिया गांव के पास सिंहगवां नदी छिलका के पास बुधवार को एक बालक डूब गया था. ग्रामीणों ने बताया कि शेरपुर गांव निवासी कैलु पासवान का 14 वर्षीय पुत्र सन्नी कुमार नदी डूब गया है. स्थानीय गोताखोरों की मदद से लापता सन्नी की खोजबीन शुरू की गयी. लेकिन पानी अधिक रहने के कारण कोई सुराग नहीं मिला. फ़िर घटना की सूचना ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को दी.
शव का पोस्टमार्टम कराने पहुंचे लोग. (ETV Bharat) परीक्षा देकर लौटा थाः ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. लापता बालक की तलाश शुरू की गयी. काफी मशक्कत के बाद उसका शव मिला. बताया जाता है कि मृतक सन्नी कुमार छठी क्लास का छात्र था. स्कूल से परीक्षा देकर लौटा था. दोपहर में छिलका के पास स्नान करने गया था. उसी दौरान डूब गया. अन्य साथियों के शोर मचाने पर गांव के लोग पहुंचे, तब तक वह गहरे पानी में चला गया था.
इसे भी पढ़ेंःनालंदा में पति-पत्नी और 3 किशोर समेत 7 डूबे. अब तक 2 का शव बरामद, 3 की तलाश जारी - Nalanda Drowning