बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मक्के के खेत में फसल काट रही दिव्यांग के साथ सामूहिक दुष्कर्म, खून से लथपथ युवती अस्पताल में भर्ती - MOLESTATION IN KATIHAR

कटिहार में गूंगी लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ है. खेत में फसल काटने के दौरान इस घटना को अंजाम दिया गया.

Molestation in Katihar
कटिहार में गूंगी लड़की से दुष्कर्म (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 2, 2025, 10:21 AM IST

कटिहार:बिहार केकटिहार में दुष्कर्मका सनसनीखेज मामला सामने आया है. खेत में फसल काट रही दिव्यांग युवती से दो युवकों ने बारी-बारी से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. खून से लथपथ पीड़िता ने जब परिजनों को इशारों में आपबीती बताई तो सबके होश उड़ गए. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

फसल काटने खेत में गई थी पीड़िता: घटना जिले के बरारी थाना क्षेत्र की है. परिजनों ने बताया कि पीड़िता मक्के के खेत में फसल काट रही थी. उसी दौरान दोनों युवक आए और उसका मुंह दाबकर बारी-बारी से दुष्कर्म किया. पीड़िता उन दरिंदों से बचाव के लिए चीखी-चिल्लाई लेकिन गूंगी होने की वजह से उसकी आवाज ज्यादा दूर तक नहीं पहुंच पाई. वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों उसको उसी हालत में छोड़कर भाग गए.

घटना की छानबीन करती कटिहार पुलिस की टीम (ETV Bharat)

दोनों आरोपी युवक गिरफ्तार: वहीं, पीड़िता के परिजनों ने स्थानीय बरारी थाने में घटना के बाबत शिकायत दर्ज करायी. जिसके बाद पुलिस ने फौरी कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना की गंभीरता को देखते हुए पूर्णिया डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल और पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा ने घटनास्थल का मुआयना किया. डीआईजी ने कहा कि स्पीडी ट्रायल के माध्यम से आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी.

"दिव्यांग लड़की के साथ दो लोगों ने दुष्कर्म किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले में स्पीडी ट्रायल कराकर आरोपियों को सजा दिलाई जाएगी."- प्रमोद कुमार मंडल, डीआईजी, पूर्णिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details