बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास में उप-मुखिया पर फरसा से जानलेवा हमला, पुलिस ने 5 बदमाशों पर दर्ज की FIR - Attack On Upmukhiya - ATTACK ON UPMUKHIYA

Land Dispute In Rohtas: रोहतास से ताजा मामला सामने आया है, जहां बदमाशों ने जनप्रतिनिधि को अपना निशाना बनाया है. एक उपमुखिया पर फरसा से जानलेवा हमला किया गया है. मामला राजपुर इलाके की है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Attack On Upmukhiya
रोहतास में उपमुखिया पर हमला (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 16, 2024, 7:09 AM IST

रोहतास: बिहार के रोहतास में बदमाशों का मनोबल बढ़ता नजर आ रहा है. आए दिन अपराधियों के द्वारा आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जाता है, जिस कारण लोगों में आक्रोश पनप रहा है. ऐसे में अब जनप्रतिनिधि भी सुरक्षित नहीं है. इस बार बदमाशों ने एक उपमुखिया पर धारदार हथियार से हमला किया है, मामला राजपुर इलाके का है.

क्यों हुआ उपमुखिया पर जानलेवा हमला: मिली जानकारी के मुताबिक राजपुर थाना क्षेत्र के बरना गांव में बरना पंचायत के उपमुखिया रवि रंजन कुमार पर गांव के ही कुछ असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया. इस धारदार हथियार से हमले में उपमुखिया रवि रंजन बुरी तरह घायल हो गए. आनन-फानन में घायल उपमुखिया को राजपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. वहीं घटना के पीछे पुरानी रंजिश बताई जा रही है.

कोर्ट में चल रहा है मामला: घायल उप मुखिया ने बताया कि गांव के ही कुछ युवकों ने पुरानी रंजिश में उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया है. इस संबंध में उप मुखिया ने राजपुर पुलिस को सूचना दी है. वहीं पूरे मामले पर राजपुर थानाध्यक्ष शशि भूषण कुमार ने बताया कि मामला जमीन विवाद से जुड़ा है और फिलहाल यह मामला कोर्ट में चल रहा है. पांच लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है. बता दें कि उपमुखिया रवि रंजन की स्थिति चिंता से बाहर है, फिलहाल हमले को लेकर गांव में तनाव की भी स्थिति देखने को मिल रही है.

"बीच रास्ते में घेर कर चार से पांच लोगों ने मुझ पर फरसा, लाठी डंडे से जानलेवा हमला कर दिया. मैं वहां से किसी तरह जान बचाकर भागा और पुलिस को इसकी सूचना दी."- रवि रंजन कुमार, उपमुखिया, बरना

"आपसी रंजिश को लेकर उपमुखिया और उनके पाटीदार में ही मारपीट की घटना हुई है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. मामले में चार से पांच लोगों के पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है." -शशि भूषण कुमार, थानाध्यक्ष, राजपुर

पढ़ें-आरा में उपमुखिया को मारी गोली, बाइक सवार दो बदमाशों ने दिनदहाड़े बीच सड़क पर घेरकर की ताबड़तोड़ फायरिंग - Firing in Ara

ABOUT THE AUTHOR

...view details