अल्मोड़ा: धारानौला में सामाजिक कार्य करने वाली युवती भारती पांडे पर कुछ अराजक तत्वों ने हमला कर घायल कर दिया. जिसमें उन्हें अनेक चोटें आई हैं. अल्मोड़ा कोतवाली में तीन लोगों के खिलाफ धारा 323, 427, 504, 506 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
घटना के अनुसार सामाजिक कार्यकर्ता भारती पांडे ने बताया कि बुधवार रात करीब साढ़े 9 बजे अपर्णा होटल धारानौला में एक शादी समारोह से अपने घर जा रही थीं. जब वह धारानौला खड़ी बाजार स्थित दुर्गा होटल के पास पहुंची तो तीन व्यक्तियों ने उनपर जानलेवा हमला कर दिया. इस घटना पर भारती के सिर, नाक और दोनों हाथों समेत कमर में चोटें आई हैं. भारती पांडे ने बताया कि इस दौरान आरोपियों ने उसे 'जान से मार दो' कहते हुए लात घूसों से जमकर पीटा. वहीं उसका फोन भी छीनकर तोड़ डाला. इसी बीच तीनों में से एक व्यक्ति ने उसे जमीन में गिराकर अभद्र भाषा का प्रयोग भी किया. इस दौरान उनकी माता और बहन मौके पर पहुंची, जिस कारण उनकी जान बच पाई. घटना के बाद तीनों में से एक व्यक्ति भाग गया.