कटघोरा:कटघोरा वन मंडल में बर्खास्त क्लर्क ने एसडीओ पर जानलेवा हमला कर दिया. घटना एसडीओ कार्यालय में हुई. पुलिस की दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक एसडीओ संजय त्रिपाठी अफने दरफ्तर में काम कर रहे थे. इसी दौरान पूर्व में बर्खास्त हो चुका क्लर्क परमेश्वर गुर्जर मौके पर पहुंचा. गुर्जर ने संजय त्रिपाठी के पीछे से जाकर हमला कर दिया. आरोपी ने पाइप से हमला कर दिया. आरोपी के हमले में एसडीओ का सर फट गया. गंभीर हालत में एसडीओ को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने हमलावर परमेश्वर गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया है.
कटघोरा वन मंडल के एसडीओ पर जानलेवा हमला: संजय त्रिपाठी पूर्व में मरवाही के उपवन मंडलाधिकारी कार्यालय में तैनात रहे. वर्तमान में उनकी ड्यूटी कटघोरा वन मंडल में है. पीड़ित एसडीओ की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. शुरुआती जांच में हत्या का मोटिव पुलिस को समझ में नहीं आ रहा है.