कवर्धा: डालमौहा गांव के वन विकास निगम परिक्षेत्र के कूदूर नाला में 22/23 सितंबर की दरमियानी रात रेत माफिया और उनके गुर्गे बड़ी संख्या में जेसीबी से रेत का अवैध खनन कर रहे थे. मामले की सूचना मिलने पर वन विकास निगम के डिप्टी रेंजर गणेश चन्द्रवंशी और अनील कुर्रे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. रेंजर ने अवैध खनन को रोका और गाड़ियों की जब्ती कार्रवाई करने लगे. इसी दौरान रेत माफिया और उनके गुर्गे अधिकारियों पर टूट पड़े और लाठी डंडों से पिटाई चालू कर दी.
डिप्टी रेंजर पर जानलेवा हमला करने के बाद बंधक बनाया, 2 नाबालिग समेत 17 आरोपी गिरफ्तार - Kawardha Crime - KAWARDHA CRIME
Kawardha Deputy Rangers Attack, Kawardha Crime बीते 23 सितंबर को रेत माफिया पर कार्रवाई करने गए रेंजर पर हमला करने और उन्हें बंधक बनाने वाले आरोपियों को कवर्धा पुलिस ने पकड़ लिया है. 17 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिनमें 2 नाबालिग भी शामिल है.Kawardha Police
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Sep 27, 2024, 10:37 AM IST
|Updated : Sep 27, 2024, 11:07 AM IST
डिप्टी रेंजर पर हमला कर बंधक बनाया:ग्रामीणों का आक्रोश देखकर अधिकारी, कर्मचारी अपनी जान बचाकर भागने लगे, लेकिन बदमाशों ने डिप्टी रेंजर गणेश चन्द्रवंशी और अनील कुर्रे को पकड़ लिया और लाठीडंडों से खूब पीटा. हमले में दोनों अधिकारियों की वर्दी भी फाड़ी दी और बेरहमी से मारपीट किया. इस हमले में दोनों रेंजर्स के सिर पर गंभीर चोट आई और दोनों बेहोश हो गए.आरोपी यही नहीं रुके और अधिकारियों को जेसीबी में डालकर 6 किलोमीटर दूर गांव लेकर पहुंचे और उन्हें बंधक बनाकर रखा.
कवर्धा पुलिस ने 17 आरोपियों को किया गिरफ्तार, 2 नाबालिग: मौके से जान बचाकर भाग निकले कर्मचारी कवर्धा पुलिस के साथ वापस गांव पहुंचे. गांव में पुलिस को आता देख आरोपी बंधक अधिकारियों को छोड़कर फरार हो गए. पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू की. तीन दिनों तक पूरे क्षेत्र में छापामार कार्रवाई की. जिसके बाद शुक्रवार को कुकदुर पुलिस ने घटना के 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया. डीएसपी पंकज पटेल ने बताया कि वन विकास निगम के अधिकारियों पर हमला करने वाले मुख्य आरोपी सालिक और कमलेश समेत 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें 2 नाबालिग है. आरोपियों पर जानलेवा हमला, सरकारी कार्य में बांधा और बंधक बनाने जैसे गंभीर धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है.