राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भाजपा के बागीदौरा सोशल मीडिया प्रभारी और उनके परिवार पर जानलेवा हमला, लगाए आरोप - attack on BJP worker - ATTACK ON BJP WORKER

बांसवाड़ा जिले में भाजपा की सोशल मीडिया प्रभारी पर रविवार देर रात जानलेवा हमला हुआ. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है.

Deadly attack on BJP's Bagidaura social media in-charge and his family in banswara district
भाजपा के बागीदौरा सोशल मीडिया प्रभारी और उनके परिवार पर जानलेवा हमला

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 15, 2024, 6:43 PM IST

बांसवाड़ा. भारतीय जनता पार्टी के बागीदौरा विधानसभा क्षेत्र के सोशल मीडिया प्रभारी तोलाराम पारगी व उनके परिवार पर रविवार देर रात कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल तोलाराम को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना पर पुलिस रात को ही अस्पताल पहुंची और एफआईआर दर्ज की. इधर, घायल तोलाराम का आरोप है कि यह हमला एक राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं ने किया है, जबकि पुलिस का कहना है कि एफआईआर में किसी राजनीतिक दल के नाम का जिक्र नहीं है. मामले की जांच की जा रही है. थानाधिकारी कैलाश चंद ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर टीम भेजी गई थी. रिपोर्ट मिलते ही रात में ही प्रकरण दर्ज कर लिया गया है. इसमें 5 लोग नामजद हैं, जबकि मुजरिमों की संख्या 15 तक बताई है.

सामाजि​क कार्यक्रम से लौटते समय हुआ हमला: आनंदपुरी के सरकारी अस्पताल में भर्ती मुन्दरी निवासी तोलाराम पारगी पुत्र कमला पारगी बताया कि वे भाजपा प्रत्याशी महेंद्रजीत सिंह मालवीया की सोशल मीडिया टीम से जुड़े हुए हैं. उनके पास बागीदौरा क्षेत्र में सोशल मीडिया की जिम्मदारी है. उन्होंने बताया कि वे अपनी पत्नी सुनीता और साली के साथ एक सामाजिक कार्यक्रम में गए थे. रात करीब 9 बजे परिवार के साथ घर लौट रहे थे. इसी दौरान उनकी बाइक में पेट्रोल खत्म हो गया. वे बड़लिया आंबावाड़ी गांव में एक दुकान पर पेट्रोल लेने के लिए रुक गए. इसी दौरान हमलावर आए. पहले कहासुनी की और बाद में मारपीट शुरू कर दी. हमलावरों ने उन्हें जान से मारने की कोशिश की. उनकी पत्नी और साली के साथ भी मारपीट की गई.

यह भी पढ़ें:भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष पर लाठी-डंडों से हमला, इलाके में नाकाबंदी

इस दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची. कुछ लोगों ने उन्हें बचाया और इसकी जानकारी पंचायत समिति सदस्य कैलाश पारगी को दी गई. वे मौके पर पहुंचे और अस्पताल में भर्ती कराया. उन्होंने आरोप लगाया कि हमलावर एक राजनीतिक दल के कार्यकर्ता थे. इधर थानाधिकारी का कहना था कि रिपोर्ट में किसी पार्टी के नाम का जिक्र नहीं है, लेकिन पुलिस की ओर से बिना किसी भेदभाव के इस मामले की जांच की जाएगी.

रात में अस्पताल पहुंची जिला प्रमुख व अन्य नेता: तोलाराम पर हमले की सूचना पाकर जिला प्रमुख रेशम मालवीया के साथ ही अन्य भाजपा नेता अस्पताल पहुंचे और उनके हालचाल जाने. अस्पताल प्रशासन ने बताया कि उनकी हालत खतरे से बाहर है. अस्पताल में भर्ती कराते समय उनके माथे से लेकर आंख तक गहरा घाव था. उन्होंने कहा कि रिपोर्ट में राजनीति हिंसा का आरोप नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details