बांसवाड़ा. भारतीय जनता पार्टी के बागीदौरा विधानसभा क्षेत्र के सोशल मीडिया प्रभारी तोलाराम पारगी व उनके परिवार पर रविवार देर रात कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल तोलाराम को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना पर पुलिस रात को ही अस्पताल पहुंची और एफआईआर दर्ज की. इधर, घायल तोलाराम का आरोप है कि यह हमला एक राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं ने किया है, जबकि पुलिस का कहना है कि एफआईआर में किसी राजनीतिक दल के नाम का जिक्र नहीं है. मामले की जांच की जा रही है. थानाधिकारी कैलाश चंद ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर टीम भेजी गई थी. रिपोर्ट मिलते ही रात में ही प्रकरण दर्ज कर लिया गया है. इसमें 5 लोग नामजद हैं, जबकि मुजरिमों की संख्या 15 तक बताई है.
सामाजिक कार्यक्रम से लौटते समय हुआ हमला: आनंदपुरी के सरकारी अस्पताल में भर्ती मुन्दरी निवासी तोलाराम पारगी पुत्र कमला पारगी बताया कि वे भाजपा प्रत्याशी महेंद्रजीत सिंह मालवीया की सोशल मीडिया टीम से जुड़े हुए हैं. उनके पास बागीदौरा क्षेत्र में सोशल मीडिया की जिम्मदारी है. उन्होंने बताया कि वे अपनी पत्नी सुनीता और साली के साथ एक सामाजिक कार्यक्रम में गए थे. रात करीब 9 बजे परिवार के साथ घर लौट रहे थे. इसी दौरान उनकी बाइक में पेट्रोल खत्म हो गया. वे बड़लिया आंबावाड़ी गांव में एक दुकान पर पेट्रोल लेने के लिए रुक गए. इसी दौरान हमलावर आए. पहले कहासुनी की और बाद में मारपीट शुरू कर दी. हमलावरों ने उन्हें जान से मारने की कोशिश की. उनकी पत्नी और साली के साथ भी मारपीट की गई.