सिवान: बिहार के सिवान में यूपी के रहने वाले एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे से लटकता शव बरामद किया गया है. मृतक उत्तर प्रदेश के मऊ जिले का रहने वाला बताया जाता है. मामला नगर थाना क्षेत्र के कसेरा टोली का है. मृतक की पहचान मऊ जिले के रहने वाले राजू वर्मा के पुत्र गौरव वर्मा के रूप में हुई है.
यूपी के युवक का सिवान में मिला शव: घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि सिवान के कसेरा टोली में गौरव अपने रिश्तेदार के यहां रहकर दर्जी का काम करता था. बीती देर रात उसका शव अचानक पंखे से लटका लोगों ने देखा. शव मिलने के बाद पूरे इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. कुछ लोग इसे हत्या तो कुछ आत्महत्या का मामला करार दे रहे हैं.
गौरव नहीं गया था दुकान: वहीं सानू वर्मा ने बताया कि कुल 4 लोग उसके साथ रूम में रहते थे. सुबह सभी लोग अपने अपने काम से दुकान चले गए. गौरव ने उन लोगों से कहा कि मेरी तबियत ठीक नहीं है और मैं देर से दुकान पर आऊंगा. जब सभी दोस्त रात्रि करीब 10 बजे दुकान से रूम पर लौट तो ,अंदर से दरवाजा बंद पाया.
"बहुत मुश्किल से दरवाजा तोड़ा गया तो देखा कि युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. जिसके बाद आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी और इसकी सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस को दी गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिवान सदर अस्पताल ले गयी और इस घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी."- सोनू वर्मा, मृतक का परिजन
हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस: जानकारी के अनुसार तीन दोस्त मृतक के गांव के ही रहने वाले हैं. सभी रिश्तेदार बताए जा रहे हैं. वहीं चर्चा इस बात की भी है कि किसी ने इस युवक की हत्या कर शव को लटका दिया है. हालांकि यह पुलिसिया जांच का मामला है.