नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके के कोंडली पुल के पास 27 साल के इंटीरियर डिजाइनर की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि सलमान स्कूटी से जा रहा था और सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई. जबकि पीड़ित परिवार सलमान की हत्या का शक उसके दोस्त पर जता रहे हैं. शुक्रवार दोपहर बाद पुलिस ने सलमान के एक्सीडेंट में मौत की जानकारी दी. वह लोग अस्पताल पहुंचे, मोर्चरी में सलमान का शव पड़ा था. उसके सिर पर चोट के निशान थे लेकिन पूरे शरीर में कहीं भी खरोच नहीं था.
परिजनों का कहना है कि पुलिस ने बताया कि गुरुवार देर रात सलमान स्कूटी से जा रहा था, इसी दौरान कोंडली पुल के पास उसका एक्सीडेंट हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. घायल को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है. वहीं, पीड़ित परिवार का कहना है कि पुलिस की बातों पर उन्हें यकीन नहीं है. क्योंकि जब आखिरी बार सलमान से बात हुई थी तो पीछे बहुत शोर सराबा की आवाज आ रही थी. शक है कि सलमान की हत्या की गई है. इसके पीछे संजय का हाथ है. क्योंकि सलमान की मौत की जानकारी होने के बावजूद उसने नहीं बताया और जब उसके घर हादसे के बारे में पूछने गए तो उल्टे उसने मुकदमा दर्ज करने की धमकी दी.
सलमान की भाभी ने बताया कि सलमान गुरुवार शाम 5:00 बजे एटीएम से पैसे निकालने का कहकर घर से निकले थे, लेकिन रात तक वह नहीं लौटे. रात तकरीबन 10: 47 मिनट पर सलमान की मां ने उसे फोन किया तो सलमान ने बताया कि वह अपने दोस्त संजय के घर शादी में आया हुआ है और जल्द लौट जाएगा. लेकिन उसके बाद सलमान का कुछ पता नहीं पता चला और उसका फोन भी बंद था.