बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राखी बांधने के लिए लगातार फोन करती रही बहन, सुबह खेत में मिला भाई का शव - Murder In Chapra - MURDER IN CHAPRA

Dead Body Found In Chapra: छपरा में एक युवक का शव खेत से बरामद हुआ है. रक्षाबंधन के दिन युवक की बहन उसे राखी बांधने के लिए कई बार कॉल लगाती रही लेकिन भाई ने फोन नहीं उठाया. उसके अगले दिन कुछ इस हाल में मिला युवक का शव. आगे पढ़ें पूरी खबर.

MURDER IN CHAPRA
छपरा में शव बरामद (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 20, 2024, 10:18 AM IST

Updated : Aug 20, 2024, 10:25 AM IST

छपरा:बिहार के छपरा जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव में कल दोपहर से लापता एक युवक का शव उसके घर के पास के खेत से बरामद हुआ है. मृतक की पहचान धर्मदेव ठाकुर के 32 वर्षीय बेटे मुन्ना ठाकुर के रूप में की गई है. मृतक सैदपुर गांव का निवासी था. रक्षाबंधन के मौके पर युवक की पत्नी अपने भाइयों को राखी बांधने मायके गई हुई थी, वहीं युवक की बहन राखी बांधने उसके घर आई थी.

रक्षाबंधन के दिन लापता हुआ युवक: युवक की बहन ने अपने भाई को घर आने के लिए कई बार कॉल किया लेकिन कोई जबाब नहीं मिला. काफी देर होने के बाद परिजन परेशान हो गए और युवक की खोज शुरू कर दी. हालांकि युवक का कुछ भी पता नहीं चला. आज सुबह जब गांव के लोग शौच करने गए तो खेत में किसी का शव पड़ा मिला, उसके बाद मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और शव की पहचान की.

खेत से मिला युवक का शव: शव मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना नजदीकी परसा थाना को दी. घटना की जानकारी मिलने पर परसा थाना और दरियापुर थाना दोनों थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया. वहीं घटना की सूचना मिलने परिजनों में कोहराम मच गया, मायके गई युवक की पत्नी भी भागते हुए घटनास्थल पर पहुंच गई.

कैसे हुई युवक की मौत?:वहीं इस मामले में स्थानीय लोग हत्या की बात कह रहे हैं. कई लोगों ने करंट लगाकर हत्या करने की आशंका जताई है, जबकि कुछ लोगों ने गला दबा कर हत्या की बात कही है. परसा थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि मृतक की हत्या कैसे और किन कारणों से की गई है, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगा. बरहाल पुलिस कई एंगल से जांच कर रही है.

"पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या के कारणों का खुलासा होगा. इस मामले में जमीन विवाद भी सामने आया है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है."- सुनील कुमार, थाना प्रभारी, परसा

पढ़ें-ननिहाल आया युवक दो दिनों से था लापता, लीची बगान से मिली लाश, प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका - saran Murder

Last Updated : Aug 20, 2024, 10:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details