छपरा:बिहार के छपरा जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव में कल दोपहर से लापता एक युवक का शव उसके घर के पास के खेत से बरामद हुआ है. मृतक की पहचान धर्मदेव ठाकुर के 32 वर्षीय बेटे मुन्ना ठाकुर के रूप में की गई है. मृतक सैदपुर गांव का निवासी था. रक्षाबंधन के मौके पर युवक की पत्नी अपने भाइयों को राखी बांधने मायके गई हुई थी, वहीं युवक की बहन राखी बांधने उसके घर आई थी.
रक्षाबंधन के दिन लापता हुआ युवक: युवक की बहन ने अपने भाई को घर आने के लिए कई बार कॉल किया लेकिन कोई जबाब नहीं मिला. काफी देर होने के बाद परिजन परेशान हो गए और युवक की खोज शुरू कर दी. हालांकि युवक का कुछ भी पता नहीं चला. आज सुबह जब गांव के लोग शौच करने गए तो खेत में किसी का शव पड़ा मिला, उसके बाद मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और शव की पहचान की.
खेत से मिला युवक का शव: शव मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना नजदीकी परसा थाना को दी. घटना की जानकारी मिलने पर परसा थाना और दरियापुर थाना दोनों थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया. वहीं घटना की सूचना मिलने परिजनों में कोहराम मच गया, मायके गई युवक की पत्नी भी भागते हुए घटनास्थल पर पहुंच गई.