नई दिल्ली:दिल्ली के अलीपुर थाना इलाके के हिरणकी के पास सड़क किनारे झाड़ियों में अज्ञात युवक का शव मिला है. राहगीर ने इस बात की सूचना पुलिस को दी. इसके बाद अलीपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव का मुआयना किया. अलीपुर थानां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जहांगीरपुरी बाबू जग जीवन राम हॉस्पिटल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. अलीपुर थाना पुलिस मामले की जांच गंभीरता से कर रही है.
हिरणकी के पास झाड़ियों में मिला युवक का शव, राहगीर की सूचना पर पहुंची पुलिस - सड़क के किनारे झाड़ियों में मिला शव
Dead body Found in Alipur: दिल्ली के अलीपुर थाना इलाके के हिरणकी के पास सड़क के किनारे झाड़ियों में युवक का शव मिला. मामले की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
![हिरणकी के पास झाड़ियों में मिला युवक का शव, राहगीर की सूचना पर पहुंची पुलिस सड़क के किनारे झाड़ियों में मिला युवक का शव](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/29-01-2024/1200-675-20617399-thumbnail-16x9-murder.jpg)
Published : Jan 29, 2024, 4:04 PM IST
ये भी पढ़ें :सड़क हादसे में घायल स्कूटर सवार की इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप
अलीपुर थाना इलाके के हिरणकी गांव के पास सड़क के किनारे झाड़ियों में अज्ञात पड़े युवक का शव को राहगीर ने देखा तो इस बात की सूचना उसने पुलिस को दी. देखते ही देखते यह बात पूरे इलाके में फैल गई और आसपास के लोग भी घटना स्थल पर इकट्ठा हो गए. इस बात की सूचना अलीपुर थाना पुलिस को मिली तो पुलिस ने क्राइम टीम को भी मौके पर जांच के लिए बुलाया. युवक के शव पर चोट के निशान नहीं पाए गए हैं और ना ही अब तक उसकी पहचान हो पाई है.
सबसे बड़ी बात है कि उसकी मौत कैसे हुई यह तमाम पहलू जांच का विषय है. जिसे अलीपुर थाना पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है .अलीपुर थाना पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जहांगीरपुरी के बाबू जगजीवन राम हॉस्पिटल में भिजवा दिया है और मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ें :आम्रपाली लेजर पार्क सोसायटी में सिक्योरिटी गार्डों ने रेजिडेंट के साथ की जमकर मारपीट, तीन गिरफ्तार