राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

संदिग्ध अवस्था में मिला विवाहिता का शव, भाई ने पति व एक अन्य महिला पर लगाया परेशान करने का आरोप - DEAD BODY OF MARRIED WOMAN FOUND

कुचामन के पदमपुरा में एक महिला का शव संदिग्ध अवस्था में मिला है. मृतका के भाई ने पति व अन्य महिला पर आरोप लगाए हैं.

Dead body of married woman found
संदिग्ध अवस्था में मिला विवाहिता का शव (ETV Bharat Kuchaman City)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 15, 2025, 10:55 PM IST

कुचामनसिटी: कुचामन के पदमपुरा गांव में एक 32 वर्षीय महिला की संदिग्ध मौत हो गई. पुलिस ने शव को राजकीय जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. विवाहिता के भाई कल्याण राम पुत्र गुल्लाराम मेघवाल ने पति हनुमान राम व गांव की ही एक महिला पर परेशान व आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है. थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद मीणा ने बताया कि घटनास्थल का मौका-मुआयना किया गया है. एफएसएल टीम ने बारीकी से अपनी जांच की है. मायके पक्ष की मौजूदगी में विवाहिता का पोस्टमार्टम कराया गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. उन्होंने बताया कि मृतका के भाई कल्याण की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

कुचामन थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद मीणा ने बताया कि संदिग्ध परिस्थितियों में पदमपुरा गांव की एक 32 वर्षीय विवाहिता की मौत हो गई. इस मामले को लेकर मृतका के भाई कल्याण ने पति हनुमान मेघवाल व गांव की एक महिला पर आत्महत्या करने के लिए उकसाने के कारण श्रवण देवी ने आत्माहत्या की है जिसके जिम्मेदार ये दोनों है.

पढ़ें:धौलपुर में विवाहिता की संदिग्ध मौत, पिता ने ससुराल पक्ष पर लगाए आरोप - WOMAN DIES IN DHOLPUR

मृतका के भाई कल्याण राम पुत्र गुल्लाराम ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों से पति हनुमान, श्रवण देवी से मारपीट करने लग गया था क्योंकि उसने किसी अन्य महिला से अपने रिलेशन बना रखे थे. जिसका विरोध मृतक श्रवण देवी करती थी. कुछ दिन पहले भी उसकी बहन श्रवण देवी के साथ मारपीट की गई थी. जिसको लेकर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी. उस समय हनुमान मेघवाल ने आगे से कोई गलती नहीं होने की बात कही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details