बलौदाबाजार में प्रेमी जोड़े की स्कूल में मिली लाश, मर्डर या आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस - Balodabazar news - BALODABAZAR NEWS
बलौदाबाजार जिले के एक स्कूल के कमरे में युवक-युवती की लाश मिलने सनसनी फैल गई है. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. लेकिन जिन परिस्थितियों में युवक-युवती का शव मिला है, यह स्पष्ट नहीं हो रहा कि हत्या हुई है या आत्महत्या? बलौदाबाजार की सिटी कोतवाली पुलिस इस घटना की जांच में जुटी है.
बलौदाबाजार में लव बर्ड्स की लाश मिलने से हड़कंप (ETV BHARAT)
बलौदाबाजार : जिला मुख्यालय क्षेत्र के एक स्कूल में युवक-युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया. स्कूल के बिल्डिंग के पीछे के कमरे में आज बुधवार की सुबह युवक-युवती शव मिला है. घटना की सूचना मिलने पर बलौदाबाजार सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है. पुलिस पूरी घटना की जांच में जुट गई है.
संदिग्ध अवस्था में मिली लाश : जानकारी के मुताबिक, बलौदाबाजार नया बस स्टैंड के पास एक स्कूल की बिल्डिंग के पीछे एक इमारत में पिछले 6 माह से लड़की रहती थी, जो 12वीं कक्षा की छात्रा थी. मृत युवती अपने पूरे परिवार के साथ ही रहती थी. युवती का पूरा परिवार चौकीदारी का काम करता था. जबकि मृत युवक भी बलौदाबाजार का ही निवासी था.
"आज सुबह 9 बजे सभी घर वाले काम करने दुर्गा मंदिर निकल गए थे. युवती घर पर अकेली थी, जब हम खाना खाने घर आये तो दरवाजा नहीं खोला गया. फिर हम लोग छत से सीढ़ी लगाकर घर में गए तो देखा कि मेरी लड़की और अनजान लड़का मृत अवस्था में है. साथ में एक बड़ा सा हथियार टेबल पर रखा मिला, जो हमारे घर का नहीं था. जिसके बाद पुलिस को हमने सूचना दी." - मृतक युवती की मां
हत्या की जताई जा रही आशंका : कमरे में जिस प्रकार लाश मिली है, उसे देखकर लोगों ने हत्या की आशंका जताई है. फिलहाल, सिटी कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने पंचनामा कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस की जांच के बाद ही खुलासा हो पाएगा कि यह हत्या है या आत्महत्या? पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इतेजार कर रही है. उससे भी जांच में मदद मिलेगी.