उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सरकारी लाइनमैन का कंट्रोल रूम में मिला शव, हीट स्ट्रोक से मौत की आशंका - government lineman death

हमीरपुर में सरकारी लाइन मैन का शव पुराने कंटोल रूम में पड़ा मिला.ग्रामीणों के मुताबिक मृतक शराब पीने का आदी था. अधिक गर्मी में हीटस्ट्रोक से मौत की शंका जताई जा रही है.

Etv Bharat
सरकारी लाइन मैन मौत (Etv Bharat reporter)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 29, 2024, 12:50 PM IST

हमीरपुर:जरिया थाना क्षेत्र के खेड़ा शिलाजीत गांव में स्थित एक विद्युत पावर में तैनात सरकारी लाइनमैन बुधबार की सुबह परिसर के कंटोल रूम में अचेत अवस्था में पड़ा मिला. मौके पर पहुंचे पुलिस और स्टाफ कर्मीयों ने एम्बुलेंस की मदद से उसे सीएचसी सरीला ले गये. जहां डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस और ग्रामीणों के मुताबिक मृतक शराब पीने का आदी था. अधिक गर्मी में हीटस्ट्रोक से मौत की शंका जताई जा रही है.

सुल्तानपुर जनपद के थाना चंदौर के दत्तक गांव निवासी जगदीश पुत्र किशोरीलाल ने बताया, कि उसका भाई ओमप्रकाश निषाद (52) मृतक आश्रित के तहत विद्युत विभाग में सरकारी लाइन लाईनमैन था. उसकी पिछले 13 साल से खेड़ा गांव में स्थित पावर हाउस में तैनाती थी. पावर हाउस में तैनात कर्मचारियों के मुताबिक वह पुराने कंटोल रूम में अकेले रहता था. मंगलवार के दिन वह 11 बजे गांव से आने के बाद वह अपने कमरे में चला गया.

इसके बाद बुधवार की सुबह उसकी कोई गतिविधि नहीं दिखाई दी, तो स्टाफ के लोग मौके पर पहुंचे. इस दौरान ओमप्रकाश अचेत अवस्था में पड़ा था. जिसकी सूचना विद्युत विभाग के अधिकारियों पुलिस और परिजनों को दी गई. मौके पर मिली सूचना के बाद एसडीओ ललित बाजपेई उप निरीक्षक रमाकांत शुक्ल भी मौके पर पहुंच गए.

इसे भी पढ़े-कानपुर: बिजली विभाग की लापरवाही से एक बार फिर गई लाइनमैन की जान

मृतक की पत्नी सविता निषाद दो बचे सुजीत और मुस्कान को लेकर मायके में रहती है. पुलिस घटना की जांचपड़ताल में जुटी है. उप निरीक्षक रमाकांत शुक्ल ने बताया, कि खेड़ा पावर हाउस के एक पुराने कंट्रोल रूम में निवास करने वाले सरकारी लाइन मेन की मौत हो गई है. प्रथम द्रष्टया अत्यधिक शराब पीने और हीटस्ट्रोक से मौत सामने आ रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

एसडीओ ललित बाजपेई ने बताया, कि ओमप्रकाश निषाद 2011 खेड़ा पावर हाउस में तैनात थे. सुबह छह बजे से उनकी कोई गतिविधि नहीं मिलने पर अन्य कमर्चारी मौके पर पहुंचे. उन्हें सीएचसी सरीला लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का सही कारण पता चल सकेगा.

यह भी पढ़े-बिजली विभाग की लापरवाही ! भूमिगत लाइन के फाल्ट चेक करने के दौरान हुआ धमाका, बाल-बाल बचे वन मंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details