हमीरपुर:जरिया थाना क्षेत्र के खेड़ा शिलाजीत गांव में स्थित एक विद्युत पावर में तैनात सरकारी लाइनमैन बुधबार की सुबह परिसर के कंटोल रूम में अचेत अवस्था में पड़ा मिला. मौके पर पहुंचे पुलिस और स्टाफ कर्मीयों ने एम्बुलेंस की मदद से उसे सीएचसी सरीला ले गये. जहां डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस और ग्रामीणों के मुताबिक मृतक शराब पीने का आदी था. अधिक गर्मी में हीटस्ट्रोक से मौत की शंका जताई जा रही है.
सुल्तानपुर जनपद के थाना चंदौर के दत्तक गांव निवासी जगदीश पुत्र किशोरीलाल ने बताया, कि उसका भाई ओमप्रकाश निषाद (52) मृतक आश्रित के तहत विद्युत विभाग में सरकारी लाइन लाईनमैन था. उसकी पिछले 13 साल से खेड़ा गांव में स्थित पावर हाउस में तैनाती थी. पावर हाउस में तैनात कर्मचारियों के मुताबिक वह पुराने कंटोल रूम में अकेले रहता था. मंगलवार के दिन वह 11 बजे गांव से आने के बाद वह अपने कमरे में चला गया.
इसके बाद बुधवार की सुबह उसकी कोई गतिविधि नहीं दिखाई दी, तो स्टाफ के लोग मौके पर पहुंचे. इस दौरान ओमप्रकाश अचेत अवस्था में पड़ा था. जिसकी सूचना विद्युत विभाग के अधिकारियों पुलिस और परिजनों को दी गई. मौके पर मिली सूचना के बाद एसडीओ ललित बाजपेई उप निरीक्षक रमाकांत शुक्ल भी मौके पर पहुंच गए.