गोड्डाः जिले में एक महिला पुलिसकर्मी की आत्महत्या का मामला सामने आया है. हालांकि मामला संदेहास्पद बताया जा रहा है. महिला पुलिसकर्मी का नाम मीना मरांडी है. वो एसपी ऑफिस में पोस्टेड थी. महिला पुलिसकर्मी की लाश संदेहास्पद परिस्थिति में मिली है. मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस जांच में जुटी है.
गोड्डा के एसपी कार्यालय में पदस्थापित झारखंड पुलिस की महिला पुलिसकर्मी मीना मरांडी की संदेहास्पद स्थिति में लाश मिली है. उसकी लाश उसके घर के पास ही मिली है. ड्यूटी खत्म होने के बाद वो अपने घर गई थी, उसके बाद घर से किसी काम से निकली. काफी देर तक जब नहीं लौटी तो तलाश करने के दौरान मीना मरांडी की सिकटिया स्थित आवास के समीप लाश मिली.
मिली जानकारी के मुताबिक मीना मरांडी की उम्र चालीस साल थी. उसके दो पुत्री और एक पुत्र हैं. वो अपने पति के साथ सिकटिया में ही रह रही थी. मीना मरांडी के पति ने कहा कि उनकी पत्नी ड्यूटी से वापस आई और फिर घर से निकली. लेकिन जब वापस लोगों ने उसे तलाशना शुरू किया तो उसके शव को बच्चों ने देखा. इसकी सूचना पुलिस विभाग को दी गयी. उसके बाद उसे सदर अस्पताल ले जाया गया.
वहीं जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. एसडीपीओ जेपीएन चौधरी ने बताया को पूरे मामले की जांच की जा रही है. घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है.