बाड़मेर.जिले केमेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती एक बुजुर्ग बुधवार सुबह अचानक लापता हो गए. परिजनों ने बुजुर्ग की काफी तलाश की, लेकिन उनका कई सुराग नहीं मिला. इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. इसी बीच बुजुर्ग का शव पहाड़ियों पर मिलने से सनसनी फैल गई.
कोतवाली थानाधिकारी लेखराज सियाग ने बताया कि जिला अस्पताल में भर्ती मंगने की ढाणी निवासी पुनमाराम (70) के लापता होने कि सूचना मिली थी. परिजनों की ओर से दी गई रिपोर्ट पर गुमशुदा बुजुर्ग की तलाश की गई. अस्पताल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया. उन्होंने बताया कि शाम के समय सूचना मिली कि सुजेश्वर मंदिर की पहाड़ी पर एक बुजुर्ग का शव पड़ा है, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची. लापता हुए बुजुर्ग से मिलता जुलता हुलिया होने पर उसके परिजनों को पहचान के लिए वहां पर बुलाया गया. उन्होंने मृतक की शिनाख्त पुनमाराम (70) के रूप में की है. शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. थानाधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया बुजुर्ग की मौत गर्मी की वजह से हुई है. हालांकि, स्पष्ट रूप से बुजुर्ग की मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चल पाएगा.