कुरुक्षेत्र :हरियाणा के शाहबाद कस्बे में एक महिला के बंद पड़े मकान में संदूक में शव मिलने से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. वही पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. जिस महिला के घर डेड बॉडी मिली है, उसे पकड़ने की कोशिशें की जा रही है.
संदूक में मिली लाश :मिली जानकारी के अनुसार शाहबाद की अमर कॉलोनी में एक महिला का मकान है जो पिछले काफी समय से बंद पड़ा हुआ था. बताया जा रहा है कि जो डेड बॉडी मिली है, वो जलूबी गांव के 60 वर्षीय नराता राम की है जो अप्रैल के महीने से लापता है और रेलवे से रिटायर्ड कर्मचारी हैं. मृतक व्यक्ति के बेटे राकेश ने कहा कि जिस महिला का ये घर है, उसके यहां पर उनके पिता का आना-जाना था और वो पिछले करीब 10 महीना पहले अचानक गायब हो गये थे. नराता राम के गायब होने की शिकायत पीड़ित परिवार ने शाहबाद पुलिस स्टेशन में की थी. कई महीनों की तलाश के बाद जब उन्होंने पुलिस को बताया कि शाहबाद में ही एक महिला के घर उनका आना-जाना था और वहां पर एक बार आप जाकर देखिए कि कुछ जानकारी मिल सकती है. ऐसे में जब वे पुलिस के साथ उस महिला के घर पहुंचे तो वहां पर उनके पिता की मोटरसाइकिल भी रखी मिली. जैसे ही वे मोटरसाइकिल लेने के लिए आए तो उनके घर के अंदर से बदबू आने लगी. पुलिस ने ताला तोड़कर अंदर जाकर देखा तो ये बदबू घर के अंदर रखे एक संदूक से आ रही थी. संदूक का ताला जब तोड़ा गया तो देखा कि डेड बॉडी कंकाल में बदल चुकी थी.
आरोपी महिला की तलाश जारी :राकेश का दावा है कि ये उसके पिता की ही डेड बॉडी है क्योंकि उसका इस महिला के घर आना जाना था और उसने ही उसकी हत्या करके उनको संदूक में छुपाया था. वहीं शाहाबाद थाना प्रभारी सतीश ने बताया कि एक व्यक्ति का शव अमर कॉलोनी से बरामद हुआ है जिसको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कुरुक्षेत्र के एलएनजेपी अस्पताल में भेज दिया गया है. शव काफी पुराना है जो डिकंपोज हो चुका है. उसकी पहचान करना मुश्किल है लेकिन पीड़ित परिवार ने दावा किया है कि ये उनके पिता की ही डेड बॉडी है. परिवार के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी महिला को पकड़ने के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है.