छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जनकपुर के पथले नदी के पास मिला शव, बॉडी की नहीं हो पाई अबतक पहचान - DEAD BODY FOUND IN JANAKPUR

पुलिस को 15 से 20 दिन पुराना एक शव मिला है. हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से अब पुलिस जांच कर रही है.

Dead body found in Janakpur
जनकपुर में मिली अज्ञात लाश (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 23, 2024, 10:27 PM IST

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर:जनकपुर पुलिस ने स्थानीय महिलाओं की सूचना पर पथले नदी के पास से डेड बॉडी को बरामद किया है. पुलिस और स्थानीय लोगों के मुताबिक शव 15 से 20 दिन पुराना है. पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. मृतक के बारे में कोई पहचान पुलिस को नहीं मिली पाई है. शव के पास से कोई ऐसा सामान भी नहीं मिला है जिससे उसकी पहचान मुकम्मल हो पाए. शव को जंगली जानवरों ने नुकसान भी पहुंचाया है.

जंगल से मिली पुरानी लाश: पुलिस ने जो लाश बरामद की है उसको लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से पुलिस अब जांच कर रही है. जनकपुर पुलिस ने मृतक की पहचान के लिए आस पास के लोगों से मदद भी मांगी है. पुलिस ने बाकायदा एक नंबर भी जारी किया है. पुलिस ने कहा है कि अगर किसी को लाश के बारे में कुछ भी जानकारी है तो बताए गए नंबर पर सूचना दे सकता है. जिस जगह से लाश मिली है वो जगह मध्य प्रदेश के कई जिलों से भी लगती है. पुलिस ने शव की पहचान के लिए पड़ोसी राज्य की पुलिस से भी मदद मांगी है.

जनकपुर पुलिस ने मांगी मदद: जनकपुर थाना प्रभारी दीपेश सैनी ने बताया है कि शव की पहचान के लिए सोशल मीडिया की भी मदद ली जा रही है. पुलिस ने शव की पहचान के लिए अपने मुखबिरों को भी एक्टिव कर दिया है. पुलिस चाहती है कि जल्द से जल्द शव की पहचान हो जिससे आगे की कार्रवाई की जाए.

7 साल तक हत्यारे छकाते रहे, पुलिस बोली ''तू डाल डाल तो हम पात पात''
कांकेर के चारामा से मिली युवती की लाश, घटना के तीसरे दिन साथी का शव भी दुर्ग से बरामद
'दुलार' का दम देखा, छह घंटे के भीतर कातिल को पहुंचा दिया भौंककर हवालात

ABOUT THE AUTHOR

...view details