बिहार

bihar

वैशाली में बाहुबली मुन्ना शुक्ला के बंगले के पास मिला शव, इलाके में सनसनी - Dead Body Found In Vaishali

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 29, 2024, 2:24 PM IST

Vaishali Dead Body Found: बिहार के वैशाली में अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया है. घटना वैशाली के बाहुबली मुन्ना शुक्ला के बंगले के पास की है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गयी है. पढ़ें पूरी खबर.

वैशाली में शव बरामद
वैशाली में शव बरामद (ETV Bharat)

वैशालीःबिहार के वैशाली में शव बरामद होने से पुलिस में हड़कंप मच गयी है. दरअसल, यह शव बिहार के जाने माने बाहुबली मुन्ना शुक्ला के बंगला के पास मिला है. इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस घटना की छानबीन में जुट गयी है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

झाड़ी में मिला शवः घटना जिले के लालगंज की है. जानकारी के मुन्ना शुक्ला के बंगला के बाहर झाड़ियों में स्थानीय व्यक्ति ने एक शव देखा. जिसके बाद लोगों ने डायल 112 की पुलिस और लालगंज थाना को सूचना दी. सूचना मिलते ही लालगंज थाने की पुलिस दलबल के साथ सूचना का सत्यापन करने पहुंचे. इस दौरान झाड़ी में एक अज्ञात शव को पाया गया.

सफाई कर्मी ने देखा शवः स्थानीय लोगों का कहना है कि एक विक्षिप्त व्यक्ति जो पिछले कई दिनों से मुन्ना शुक्ला के बंगला के बाहर झाड़ी के पास रहता था. कूड़ा-कचरा आदि चूनने का काम करता था. सोमवार की सुबह में जब सफाई कर्मी बंगला के बाहर सड़क की सफाई करने पहुंचे तो उनकी नजर शव पर पड़ी. इसके बाद लोगों को सूचना दी.

"मुन्ना शुक्ला के बंगले के पास एक शव को देखा था. इसके बाद 112 नंबर पर डायल कर उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है."- गणेश ठाकुर, स्थानिए

छानबीन में जुटी पुलिसः शव की पहचान अभी तक नहीं हुई है. मौके पर मामले की जांच करने पहुंचे लालगंज थाना के एएसआई विपिन कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई थी कि मुन्ना शुक्ला के बंगले के पास झाड़ी में एक शव पड़ा हुआ है. पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

"स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई थी कि मुन्ना शुक्ला के बंगले के पास झाड़ी में एक शव पड़ा हुआ है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.पहचान नहीं हो पाई है. प्रथम दृष्टि मामला भूख से या किसी अन्य वजह से मौत की हो सकती है. रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई होगी."- बिपिन कुमार, एएसआई लालगंज थाना.

यह भी पढ़ेंःहर्ष राज के पिता ने खोला हत्या के पीछे का राज, बोले- उसकी तैयारी पूरी थी - Harsh Raj Murder case

ABOUT THE AUTHOR

...view details