दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद के पार्क में खून से लथपथ मिली व्यक्ति की लाश, जांच में जुटी पुलिस - एसीपी रजनीश उपाध्याय

Dead body found in park: गाजियाबाद के एक पार्क में व्यक्ति का शव मिलने का मामला सामने आया है. शव गुरुवार सुबह मिला, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी.

Dead body found in park
Dead body found in park

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 15, 2024, 1:29 PM IST

रजनीश उपाध्याय, एसीपी, साहिबाबाद

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के खजूरी पार्क में गुरुवार सुबह व्यक्ति की खून से लथपथ लाश मिली, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया गया कि मृतक के चेहरे को चोट पहुंचाकर बिगाड़ने की भी कोशिश की गई है. मामले में जांच शुरू कर दी गई है और आसपास के इलाके के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं.

दरअसल, मामला पाइप मार्केट पुलिस चौकी क्षेत्र के खजूरी पार्क का है. लोगों ने देखा कि शव के चेहरे पर चोट के निशान हैं. एसीपी रजनीश उपाध्याय ने बताया कि मामले में सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस ने आसपास लगे कई सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच की है, लेकिन फिलहाल आरोपी का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. मृतक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है, ताकि उसके परिजनों को घटना की सूचना दी जा सके. मामले में एसीपी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सारी बातें साफ हो पाएगी है.

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद में दोस्त से मारपीट के बाद युवती ने की आत्महत्या, पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार

गौरतलब है कि गाजियाबाद में आपराधिक घटनाओं का सिलसिला कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. हालांकि पुलिस की कार्रवाई भी लगातार जारी है. हाल ही में पुलिस ने हत्या के दो आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था. इस घटना में एक बदमाश के घायल होने की भी बात सामने आई थी.

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद में हत्या के आरोपियों के साथ पुलिस की मुठभेड़, एक बदमाश घायल, जानिए पूरा मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details