नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के खजूरी पार्क में गुरुवार सुबह व्यक्ति की खून से लथपथ लाश मिली, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया गया कि मृतक के चेहरे को चोट पहुंचाकर बिगाड़ने की भी कोशिश की गई है. मामले में जांच शुरू कर दी गई है और आसपास के इलाके के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं.
दरअसल, मामला पाइप मार्केट पुलिस चौकी क्षेत्र के खजूरी पार्क का है. लोगों ने देखा कि शव के चेहरे पर चोट के निशान हैं. एसीपी रजनीश उपाध्याय ने बताया कि मामले में सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस ने आसपास लगे कई सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच की है, लेकिन फिलहाल आरोपी का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. मृतक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है, ताकि उसके परिजनों को घटना की सूचना दी जा सके. मामले में एसीपी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सारी बातें साफ हो पाएगी है.