मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: मनेंद्रगढ़ के बौरीडांड ग्राम पंचायत में युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. युवक की लाश पुलिस ने बोरा नदी से बरामद की. पुलिस के मुताबिक परिजनों ने बताया कि युवक अपने दोस्तों के साथ मछली पकड़ने गया था. मृतक युवक बौरीडांड का ही रहने वाला है. पुलिस अब मृतक युवक के साथ गए उसके दोस्तों से पूछताछ कर रही है. दीपावली का त्योहार मनाने के बाद युवक नदी पर मछली पकड़ने गया था. उसके बाद से वो घर नहीं लौटा. परिजन लगातार उसकी तलाश कर रहे थे. सुबह के वक्त युवक का शव नदी से बरामद हुआ.
बोरा नदी पर करने गया शिकार, बौरीडांड में घर पर मच गई चीख पुकार - DEAD BODY FOUND IN BAURIDAND
मनेंद्रगढ़ कोवताली पुलिस ने बोरा नदी से युवक का शव बरामद किया है. परिजनों ने हत्या की आशंका पुलिस से जाहिर की है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Nov 2, 2024, 1:16 PM IST
बोरा नदी से मिली लाश: परिजनों ने शक जताया है कि युवक की हत्या कर शव को नदी में फेंका गया है. परिजनों का आरोप है कि शव पर चोट के निशान नजर आ रहे हैं. चोट के निशान होने से ये अंदेशा लगा रहे हैं कि उसकी हत्या की गई है. पुलिस को अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ये साफ होगा की मौत की असली वजह क्या है. पुलिस की टीम घटनास्थल पर जाकर साक्ष्य जुटाने का भी काम कर रही है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा खुलासा: मनेंद्रगढ़ कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. जांच अधिकारी के मुताबिक हत्या और हादसा दोनों एंगल से मामले की जांच की जा रही है. मृतक युवक के साथियों के भी बयान लिए जा रहे हैं. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक हत्या का आंदेशा जताया जा रहा है. मृतक युवक के परिजनों ने घटना को हत्या करार दिया है. परिजनों ने जांच की मांग की है.