बलरामपुर रामानुजगंज: आरागाही गांव में एक ग्रामीण की लाश उसके घर से बरामद हुई है. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति साफ हो पाएगी कि मौत की वजह क्या है. गांव वालों के मुताबिक मृतक युवक का नाम संजू सिंह और उसकी उम्र 30 साल है. पुलिस ने घटनास्थल की जांच की है. मौके से फिलहाल कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से केस की जांच कर रही है.
रामानुजगंज में घर में मिली पति की लाश: पुलिस के मुताबिक मृतक युवक संजू सिंह की पत्नी रक्षाबंधन पर अपने मायके गई हुई थी. घटना के वक्त परिवार का कोई भी सदस्य घर पर मौजूद नहीं था. मृतक की छोटी बेटी भी मां के साथ अपने नानी के घर में थी. पुलिस को अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह और समय का पता चल पाएगा.