झांसीः जिले के मेडिकल कॉलेज में लाश के साथ अमानवीयता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक एबुलेंस चालक अपने साथी के साथ शव बेरहमी से घसीटता नजर आ रहा है. पुलिस ने इस वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
झांसी मेडिकल कॉलेज का पोस्टमार्टम हाउस अक्सर चर्चा में रहता है. यहां कभी चूहे शवों की आंख नोचकर खा जाते हैं तो कभी बड़ी तादाद में नरकंकाल मिलते हैं. इसी पोस्टमार्टम हाउस से इस बार एक अमानवीयता का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दो शख्स एक शव के दोनों हाथ में कपड़ा बांधकर घसीटते हुए नजर आ रहे हैं. यह वीडियो काफी वीभत्स है. लाश खींचने वाला शख्स एक एंबुलेंस चालक और उसका साथी बताया जा रहा है.
शव घसीटने के दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
वहीं झांसी मेडिकल कॉलेज के पोस्टमार्टम हाउस के बाहर शव को घसीटने ने मामले सीएमओ की ओर से कार्रवाई की गई है. मामले में एसपी ग्रामीण गोपी नाथ सोनी ने बताया कि, झांसी मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुधाकर पांडे की तहरीर पर शव घसीट कर ले जाते दोनों व्यक्तियों के खिलाफ थाना नवाबाद में मुकदमा दर्ज किया गया है. इसके अलावा इस मामले संबंधित पुलिस कर्मचारियों पर भी जांच रिपोर्ट मिलने पर कार्रवाई की जा रही है.