विदिशा। मध्य प्रदेश में विदिशा के अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज में 21 वां देहदान हुआ. बता दें कि विदिशा में स्वयं की देहदान वसीयत लिखने के बाद विदिशा जिले में मरणोपरांत देहदान व नेत्रदान के संकल्प पत्र भरवाने का मिशन देहदानी विकास पचौरी द्वारा कुछ वर्ष पूर्व शुरू किया गया था. इसका सार्थक परिणाम अब आना शुरू हो गया है. इसी माह में तीन मृत शरीरों का देहदान पूर्ण हुआ है. सभी को मिलाकर अब विदिशा मेडिकल कॉलेज में पचौरी के सहयोग से दान किए गए पार्थिव शरीरों की कुल संख्या 21 हो गई है.
देहदान को लेकर लिखी थी वसियत
विदिशा जिले के धतूरिया निवासी कमर सिंह दांगी ने 8 जुलाई 2018 को मृत्यु उपरांत देहदान का संकल्प लेकर वसीयत लिखी थी. जिसमें जिक्र था कि मेरी मृत्यु के बाद पार्थिव शरीर को किसी भी मेडिकल कॉलेज में दान कर दिया जाये ताकि यह शरीर पीड़ित मानवता के काम आ सके. कमर सिंह दांगी बीते कुछ दिनों से बीमार थे और इलाज के दौरान 6 जून की रात भोपाल के निजी अस्पताल में इन्होंने अंतिम सांस ली.
परिजनों व ग्रामीणों ने निकाली देहदान यात्रा
कमर सिंह की मृत्यु के बाद पार्थिव शरीर को पहले उनके निवास इंद्रप्रस्थ कॉलोनी विदिशा लाया गया. जहां परिवार के लोग व ग्रामवासियों ने श्रद्धांजलि देकर देहदान यात्रा निकाली. ये यात्रा विदिशा के अटल बिहारी वाजपयी मेडिकल कॉलेज पहुंची. यहां कमर सिंह दांगी के पुत्र प्रेम सिंह दांगी, जसवंत दांगी, वलवीर दांगी द्वारा समाजसेवी पचौरी के सहयोग से कमर सिंह के मृत शरीर को दान कर दिया.
मित्रों व ग्रामीणों ने दी श्रद्धांजलि