मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जीना इसी का नाम है: कि मरके भी जो काम आये वो जिंदगी, यहां देहदानी का पूरा हुआ संकल्प - Dead Body Donated to Vidisha Medical College - DEAD BODY DONATED TO VIDISHA MEDICAL COLLEGE

विदिशा जिले में देहदान करने के लिए चलाई जा रही है मुहिम का असर दिखने लगा है. जिले में लगभग 600 लोगों ने देहदान व नेत्रदान के लिए संकल्प पत्र भरा है. वहीं, शुक्रवार को मृतक कमर सिंह के परिजनों ने उनकी डेड बॉडी को विदिशा के अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज में दान कर दिया.

VIDISHA MEDICAL COLLEGE DEAD BODY DONATE
विदिशा के कमर सिंह ने देहदान को लेकर की थी वसीहत (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 7, 2024, 7:40 PM IST

विदिशा। मध्य प्रदेश में विदिशा के अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज में 21 वां देहदान हुआ. बता दें कि विदिशा में स्वयं की देहदान वसीयत लिखने के बाद विदिशा जिले में मरणोपरांत देहदान व नेत्रदान के संकल्प पत्र भरवाने का मिशन देहदानी विकास पचौरी द्वारा कुछ वर्ष पूर्व शुरू किया गया था. इसका सार्थक परिणाम अब आना शुरू हो गया है. इसी माह में तीन मृत शरीरों का देहदान पूर्ण हुआ है. सभी को मिलाकर अब विदिशा मेडिकल कॉलेज में पचौरी के सहयोग से दान किए गए पार्थिव शरीरों की कुल संख्या 21 हो गई है.

विदिशा में देहदान और नेत्रदान मुहिम का दिखा असर (ETV Bharat)

देहदान को लेकर लिखी थी वसियत

विदिशा जिले के धतूरिया निवासी कमर सिंह दांगी ने 8 जुलाई 2018 को मृत्यु उपरांत देहदान का संकल्प लेकर वसीयत लिखी थी. जिसमें जिक्र था कि मेरी मृत्यु के बाद पार्थिव शरीर को किसी भी मेडिकल कॉलेज में दान कर दिया जाये ताकि यह शरीर पीड़ित मानवता के काम आ सके. कमर सिंह दांगी बीते कुछ दिनों से बीमार थे और इलाज के दौरान 6 जून की रात भोपाल के निजी अस्पताल में इन्होंने अंतिम सांस ली.

विदिशा मेडिकल कॉलेज में दी गई श्रद्धांजलि (ETV Bharat)

परिजनों व ग्रामीणों ने निकाली देहदान यात्रा

कमर सिंह की मृत्यु के बाद पार्थिव शरीर को पहले उनके निवास इंद्रप्रस्थ कॉलोनी विदिशा लाया गया. जहां परिवार के लोग व ग्रामवासियों ने श्रद्धांजलि देकर देहदान यात्रा निकाली. ये यात्रा विदिशा के अटल बिहारी वाजपयी मेडिकल कॉलेज पहुंची. यहां कमर सिंह दांगी के पुत्र प्रेम सिंह दांगी, जसवंत दांगी, वलवीर दांगी द्वारा समाजसेवी पचौरी के सहयोग से कमर सिंह के मृत शरीर को दान कर दिया.

मित्रों व ग्रामीणों ने दी श्रद्धांजलि

देहदान के समय मेडिकल कॉलेज के एनाटॉमी हाल में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ. जिसमें मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. मनीष निगम, एनाटॉमी विभागाध्यक्ष डॉ. रश्मि देव पुजारी, डॉ. सुजाता नेताम, डॉ. ओम प्रकाश गौर, राकेश परिहार, संतोष कुशवाहा व समाजसेवी दिनेश वाजपेयी, विकास पचौरी सहित कमर सिंह दांगी के परिजन गोविंद दांगी, धीरज दांगी, वीर सिंह दांगी, जगदीश सिंह दांगी, सुंदर सिंह दांगी, भारत सिंह दांगी सहित ग्रामवासी व उनके मित्रों ने श्रद्धांजलि अर्पित दी.

यहां पढ़ें...

जन्मदिन मनाया और हो गई मौत, फिर परिवार के लोगों ने कर दिया देहदान

विदिशा मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट्स को डेडबॉडी दान, नेत्रदान डोनेट करने की प्रक्रिया भी पूरी

ऐसे कर सकते हैं देहदान

विकास पचौरी ने बताया कि देहदान संकल्प प्रक्रिया पूर्णता नि:शुल्क है. संकल्प लेने वाले को सिर्फ आधार कार्ड और दो पासपोर्ट साइज फोटो लाना आवश्यक होता है. प्रत्येक रविवार को शेरपुरा विदिशा स्थित सेवा घर में यह संकल्प प्रक्रिया पूरी की जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details