उन्नाव:जिले के हसनगंज कोतवाली क्षेत्र से गुजरे लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे किनारे बनी सर्विस रोड पर मंगवार की सुबह एक महिला और एक मासूम बच्ची का शव पड़ा मिला. महिला का गला दुपट्टे से कसा हुआ है, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी ने घटना को अंजाम देकर शवों को यहां फेंक दिया होगा. वही, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है.
हसनगंज कोतवाली क्षेत्र से गुजरे लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे के किनारे स्थित ताला सराय गांव के पास सर्विस रोड पर एक महिला और एक मासूम बच्ची का शव पड़ा मिला. मृतकों का नाम और पता अभी तक नहीं चल पाया है. ग्रामीणों की माने, तो बदमाशों ने घटना को कहीं दूसरी जगह अंजाम दिया होगा. इसके बाद सुबह होते ही एक्सप्रेस वे के किनारे बनी सर्विस रोड पर मां बेटी के शव को फेंककर फरार हो गए.