मथुरा: जम्मू के अखनूर में गुरूवार को हुए भीषण सड़क दुर्घटना में अलीगढ़, हाथरस और मथुरा के 22 लोगों की मौत हो गई. साथ ही कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मथुरा, अलीगढ़, हाथरस के मृतकों के शव शनिवार देर शाम अंडमान एक्सप्रेस ट्रेन से ले जाया गया. मथुरा जंक्शन पर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त के बीच मृतकों के शव को एंबुलेंस के जरिए हाथरस, अलीगढ़ और मथुरा के लिए रवाना किया गया. मौके पर पहुंचे प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे.
बता दें कि, तीन जिलों से बस में सवार होकर जम्मू के प्रसिद्ध वैष्णो देवी मंदिर दर्शन करने के लिए जा रहे थे, गुरुवार को जम्मू के अखनूर में बस वैष्णो देवी मंदिर जाते समय खाई में गिर गई. जिसमें 22 लोगों की मौत हुई, कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन और अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया गया.
गुरुवार को जम्मू में हुए बस सड़क हादसे में हाथरस जिले के 10 लोगों की मौत हो गई. हाथरस के नगला उदय सिंह के पांच ओर मझोला गांव के पांच लोग की मौत हुई थी. वहीं अलीगढ़ के इगलास के 12 लोगों की भी मौत हुई. मथुरा के बलदेव के रहने वाले आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का इलाज जम्मू के अस्पताल में कराया जा रहा है. वहीं कुछ लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई.
कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने बताया कि, जम्मू सड़क हादसे में मृतकों के शव ट्रेन से यहां ले गए हैं. और सभी शवों को सुरक्षित एंबुलेंस के माध्यम से इगलास अलीगढ़ के लिए भेजा गया है. प्रदेश सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपए और केंद्र सरकार की ओर से दो लाख रुपए जम्मू सरकार की ओर से पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी गई है. घायलों का फ्री इलाज कराया जाएगा. इस संकट की घड़ी में सरकार मृतकों के परिजनों के साथ खड़ी है. इगलास अलीगढ़ के गांव में शवों का अंतिम संस्कार के दौरान मंत्री भी खुद उपस्थित रहेगे.
ये भी पढ़ें:जम्मू-कश्मीर: अखनूर सड़क हादसे के सिलसिले में छह अधिकारी निलंबित