हजारीबाग: नशा समाज को खोखला कर देता है. हाल के दिनों में हजारीबाग के युवा नशा के दुनिया में गुम होते जा रहे हैं. इसे देखते हुए भाजपा नेता अमित सिन्हा ने छात्रों को नशा के दुष्प्रभाव को लेकर परिचर्चा का आयोजन किया. जिसमें स्कूल के बच्चे के अलावा कॉलेज के छात्र-छात्राएं भी शामिल हुई. अमित सिन्हा ने छात्रों को बताया कि किस तरह से नशा समाज को खोखला कर रहा है.
उन्होंने युवाओं से अपील की कि आपलोग नशा नहीं करें और आसपास के लोगों को भी नशा नहीं करने के लिए जागरूक करें. डॉ अमित सिन्हा ने कहा अधिकांश ऐसे बच्चे हैं, जो 10वीं पास करने के बाद नशे के गिरफ्त में आ जाते हैं. जरूरत हैं उन्हें स्कूली शिक्षा के साथ-साथ नशे की बीमारी से कैसे खुद को दूर रखें. इसकी भी जानकारी दी जाए.
कार्यक्रम में नारकोटिक्स विभाग के क्षेत्रीय निदेशक राणा प्रताप यादव शामिल हुए. उन्होंने बच्चों एवं अभिभावकों को कहानियों के माध्यम से नशा एवं दवाइयों के दुष्प्रभाव के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि अगर आप नशा करते हैं तो आपके जीवन में कैसे इसका दुष्प्रभाव पड़ेगा. उदाहरण देते हुए बताया कि नशा करने वाले व्यक्ति का मानसिक विकास नहीं हो पता है और सकारात्मक सोच खुद में ही लापता हो जाता है. जिससे उसका परिवार का भी पतन हो जाता है.