छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में नशा मुक्ति केंद्र का उद्घाटन, फिर घिरे मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल

छत्तीसगढ़ में शराब पर मंत्री के बयान के बाद राजनीति गर्म हो गई है. मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल कांग्रेस के निशाने पर हैं.

MANENDRAGARH CHIRMIRI BHARATPUR
छत्तीसगढ़ में शराब पर सियासत (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 4 hours ago

Updated : 2 hours ago

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर:छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का शराब नीति और नशा मुक्ति केंद्र पर दिया बयान अब सियासी चर्चा का केंद्र बन गया है. एक ओर मंत्री जायसवाल ने प्रदेश में ब्रांडेड शराब की उपलब्धता और पारदर्शिता का दावा किया है, तो दूसरी ओर चिरमिरी में नशा मुक्ति सह उपचार केंद्र का उद्घाटन करते हुए नशे को सामाजिक बुराई बताया. जिस पर कांग्रेस ने हमला किया है.

चिरमिरी में नशा मुक्ति केंद्र का उद्घाटन:चिरमिरी में नशा मुक्ति सह उपचार केंद्र का उद्घाटन करते हुए मंत्री जायसवाल ने नशे को समाज के लिए घातक बताया. उन्होंने कहा, "नशा समाज को खोखला कर देता है. हमारी सरकार नशा मुक्त छत्तीसगढ़ बनाने के लिए प्रतिबद्ध है." जबकि इससे एक दिन पहले मंत्री ने कहा था कि छत्तीसगढ़ सरकार लिकर शॉप्स में सभी ब्रांड और वरायटी की शराब उपलब्ध करा रही है.

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में नशा मुक्ति केंद्र (ETV Bharat Chhattisgarh)

कांग्रेस का श्याम बिहारी जायसवाल पर वार:मंत्री के इस बयान पर कांग्रेस ने तीखा हमला किया. किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष उपेंद्र द्विवेदी ने कहा मंत्री जी ब्रांडेड शराब की उपलब्धता की बात कर रहे हैं और उसी दिन नशा मुक्ति केंद्र का उद्घाटन करते हैं. यह दोहरी नीति और दोहरा चरित्र है. एक तरफ वे शराब को बढ़ावा दे रहे हैं, दूसरी ओर नशा मुक्ति की बात कर रहे हैं:

विरोधियों ने कसा तंज: मंत्री जायसवाल के इस बयान के बाद प्रदेश की राजनीति में हलचल तेज हो गई है. विपक्ष ने मंत्री के बयानों को 'दोहरा मापदंड' करार दिया. उपेंद्र द्विवेदी ने कहा कि पहले भाजपा नेताओं ने कांग्रेस सरकार के शराब नीति का विरोध करते हुए प्रदर्शन किए. आज उनकी अपनी सरकार में शराब बंदी का वादा भुला दिया गया और ब्रांडेड शराब उपलब्ध कराने का प्रचार किया जा रहा है.

स्वास्थ्य मंत्री के बयान पर सियासत, कहा "हमारी सरकार शराब दुकान में सभी ब्रांड और वैरायटी उपलब्ध कराएगी"
छत्तीसगढ़ में मनपसंद एप पर सियासी महाभारत, भूपेश बघेल और अजय चंद्राकर आमने सामने
शराब पार्टी विवाद में सस्पेंड पुलिसकर्मी बहाल, बीजेपी नेता के शराब पीने की पुष्टि से गरमाई राजनीति
Last Updated : 2 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details