नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के चिल्ला यमुना खादर में डीडीए ने यमुना खादर में बनी झुग्गी झोपड़ियों पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई. डीडीए की कार्रवाई यही नहीं रुकी. डीडीए के दस्ते ने वहां बने रैन बसेरों को भी तोड़ दिया. डीडीए की इस कार्रवाई से झुगी झोपड़ी में रहने वालों में रोष है. वहीं रैन बसेरा को तोड़े जाने को डीडीए अपनी चूक बता रहा है.
दरअसल दिल्ली यमुना खादर इलाके में खेतीबाड़ी करने वाले मजदूर झुग्गी झोपड़ी बना कर खादर इलाके में रहते हैं. इस अतिक्रमण पर डीडीए की नजर है. डीडीए का कहना है की यमुना खादर में रहने वाले लोग अवैध तरीके से यहां रह रहे हैं, जिस पर कार्रवाई की जा रही है. वहीं चिल्ला खादर में रहने वाले लोगों का कहना है कि वे लोग परिवार के साथ बरसों से यमुना खादर में रह रहे हैं.
ये भी पढ़ें: भारी सुरक्षा बलों की मौजूदगी में डीडीए ने की गोकुलपुरी में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई