नई दिल्ली: दिल्ली में खेलों को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली विकास प्राधिकरण की ओर से बड़ा कदम उठाया गया है. डीडीए के वाइस चेयरमैन सुभाशीष पांडा ने शनिवार 17 अगस्त को सिरी फोर्ट रोड के स्क्वैश और बैंडमिंटन स्टेडियम में रॉक क्लाइंबिंग सुविधा का शुभारंभ किया है. खेलों को प्रोत्साहन देने की दिशा में उठाए गए डीडीए के इस कदम को मील के पत्थर के रूप में देखा जा रहा है. डीडीए स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में इस तरह की शुरुआत अपने आप में पहली मानी जा रही है.
डीडीए का मानना है कि रॉक क्लाइम्बिंग एक ऐसी गतिविधि है, जिसमें प्रतिभागी ऊपर, नीचे या प्राकृतिक चट्टान संरचनाओं या ऑर्टिफिशियल रॉक्स (चट्टान) की दीवारों पर चढ़ते हैं. प्रतिभागी का लक्ष्य बिना गिरे किसी संरचना के टॉप या पूर्व-निर्धारित मार्ग के लॉस्ट प्वाइंट तक पहुंचना है. डीडीए की यह शुरुआत डीडीए स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में पहली बार शुरू की गई अनूठी खेल सुविधाओं में से एक है.
डीडीए चेयरमैन आईएएस सुभाशीष पांडा ने कहा कि प्राधिकरण राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के लोगों को वर्ल्ड क्लास स्पोर्ट्स सुविधाएं मुहैया कराने को प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि खेल हमें फिट रखने में अहम भूमिका निभाते हैं और डीडीए दिल्ली के लोगों के जीवन को आसान बनाने के लिए कई खेल सुविधाएं विकसित कर रहा है. स्क्वैश और बैडमिंटन स्टेडियम में इसकी शुरुआत से 6 नए खेल यानी रॉक क्लाइंबिंग और ब्रेकडांसिंग (दोनों ओलंपिक खेल) के अलावा पार्कौर, एरियल योगा और एरियल सिल्क्स और कैलिस्थेनिक्स लाए जा सकेंगे.