दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बुराड़ी के वेस्ट कमल विहार में DDA का नोटिस, 11 मार्च तक दस्तावेज चेक कराने की डेडलाइन - DDA encroachment drive

दिल्ली के बुराड़ी में नई अवैध कॉलोनी में डीडीए द्वारा डिमोलिशन किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, साल 2018 के बाद बसी हुई नई कॉलोनियों पर डीडीए का पीला पंजा चल रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 10, 2024, 5:50 PM IST

बुराड़ी के वेस्ट कमल विहार में DDA का नोटिस

नई दिल्ली:बुराड़ी में नई अवैध कॉलोनी में कई जगह डीडीए द्वारा नोटिस जारी कर डिमोलिशन भी किया जा रहा है. साथ ही कई जगहों पर डीडीए द्वारा डिमोलिशन के नोटिस भी लगाए जा रहे हैं. इसी बीच अब वेस्ट कमल विहार में डीडीए द्वारा नोटिस चिपकाए गए हैं. इस नोटिस में विभाग द्वारा वेस्ट कमल बिहार के बी ब्लॉक में रहने वाले लोगों को अपने मकानों के दस्तावेज की डिटेल्स डीडीए कार्यालय में 11 मार्च तक जमा करने के लिए कहा है.

दरअसल, डीडीए की तरफ से 2018 के बाद बसी अवैध नई कॉलोनी पर लगातार नोटिस लगाकर डिमोलिशन किया जा रहा है. जिस दिन से वेस्ट कमल विहार इलाके में डीडीए के नोटिस लगे. उसके बाद से स्थानीय लोगों की रातों की नींद उड़ गई है. लोगों का कहना है कि वह यहां साल 2004 से रह रहे हैं. यह कॉलोनी करीब 20 साल पुरानी है. यहां दिल्ली सरकार की तरफ से मिलने वाली तमाम मूलभूत सुविधाएं जैसे बिजली, पानी, सड़क, नाली, स्कूल व अन्य कई प्रकार की सुविधाएं मिल रही हैं. लेकिन यहां नोटिस लगने के बाद लोगों की चिंताएं बढ़ गई हैं.

बता दें, बुराड़ी विधानसभा में पिछले 6 महीने से लगातार डीडीए और दिल्ली नगर निगम का पीला पंजा अलग-अलग अवैध रूप से बसी अवैध नई कॉलोनियों पर चल रहा है. यहां डीडीए के नोटिस लगने से वेस्ट कमल विहार में रहने वाले लोगों अब घर से बेघर होने का डर सताने लगा है. बहरहाल, आने वाला समय ही बताएगा यह कॉलोनी अवैध है या फिर DDA विभाग के पैनल में आती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details