शिमला:हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज शिमला में होंगे, लेकिन राजधानी में चल रहे डीसी-एसपी सम्मेलन में व्यस्त रहने के कारण सीएम सुक्खू पब्लिक डे पर लोगों की समस्याएं नहीं सुन पाएंगे. मुख्यमंत्री ने गुरुवार को डीसी-एसपी सम्मेलन के शुभारंभ सत्र की अध्यक्षता करते हुए ऊना, बिलासपुर, चंबा, किन्नौर और लाहौल-स्पीति जिलों के अधिकारियों को राज्य सरकार की प्रमुख योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश दिए थे. वहीं, आज सम्मेलन के दूसरे दिन सीएम सुक्खू सात जिलों शिमला, कुल्लू, मंडी, सिरमौर, सोलन, हमीरपुर व कांगड़ा के डीसी और एसपी को जरूरी दिशा निर्देश जारी करेंगे, ताकि सरकार की ओर से शुरू की गई कल्याणकारी योजनाओं का लोगों को जल्द लाभ मिल सके.
'जनहित कार्यों में कोताही बर्दाश्त नहीं'
मुख्यमंत्री का कहना है कि हिमाचल प्रदेश सरकार सुशासन पर विशेष ध्यान केन्द्रित कर रही है. जिसके तहत पारदर्शिता व ईमानदार कार्यप्रणाली सरकार की पहली प्राथमिकता है. इसके लिए अधिकारियों को सख्ती के साथ आदेशों की अनुपालना करने को कहा गया है. सरकार ने दो टूक कहा है कि जनहित के कार्यों में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
डीसी-एसपी को सीएम ने दिए निर्देश
वहीं, पिछले कल सभी डीसी और एसपी को सप्ताह में दो दिन अपने ऑफिस में बैठकर जन शिकायतों को सुनने और उनके समाधान किए जाने के निर्देश जारी किए हैं. इसी तरह से सभी डीसी को शासन प्रणाली में सुधार लाने के लिए अपने-अपने जिलों में जनता की शिकायतों का समाधान करने को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए हैं. डीसी को जिलों में लंबित राजस्व मामलों के समाधान की व्यक्तिगत रूप से निगरानी करने और ऐसे मामलों का समय पर निपटारा करने के लिए राजस्व अधिकारियों के साथ नियमित बैठकें आयोजित करने के भी निर्देश जारी हुए हैं. वहीं, आज सीएम सुक्खू सात जिलों के डीसी और एसपी के सम्मेलन के अध्यक्षता करेंगे, जो शाम तक चलेगा.