हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

दिवाली पर सिर्फ इस टाइम चला सकेंगे पटाखे, DC ने जारी किए आदेश - DIWALI 2024

Diwali 2024: राजधानी शिमला में दिवाली पर पटाखे चलाने के लिए मिलेगा दो घंटे का समय, ग्रीन क्रैकर्स का ही होगा इस्तेमाल.

CRACKERS BURSTING TIME ON DIWALI
दिवाली पर पटाखे चलाने का टाइम तय (File Photo)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 26, 2024, 7:28 AM IST

Updated : Oct 26, 2024, 10:03 AM IST

शिमला: 31 अक्टूबर को दिवाली का त्योहार मनाया जाएगा. ऐसे में दिवाली पर ध्वनि और वायु प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए पटाखे जलाने की समय सीमा निर्धारित की जा रही है. हिमाचल की राजधानी शिमला में भी दिवाली के दिन कितने से कितने बजे तक पटाखे चला सकते हैं, इसको लेकर समय तय कर दिया गया है.

दिवाली पर पटाखे चलाने का टाइम

डीसी शिमला अनुपम कश्यप ने आदेश जारी करते हुए बताया कि दिवाली के त्योहार पर पटाखे चलाने का समय रात 8 बजे से रात 10 बजे तक होगा. इस दौरान सिर्फ ग्रीन पटाखों के उपयोग की ही अनुमति होगी. उन्होंने बताया कि शिमला जिले के जिन शहरों और कस्बों में एयर पॉल्यूशन मिडियम या उससे भी कम है, वहां सिर्फ ग्रीन पटाखे बेचे जाएंगे. इसके दिवाली, छठ, क्रिसमस की पूर्व संध्या और नए साल आदि के दौरान पटाखे चलाने का समय दो घंटे तक सीमित रखा गया है.

पटाखों को लेकर सुप्रीम कोर्ट का आदेश

डीसी शिमला ने बताया कि ये निर्देश (2019) 13 एससीसी 523 में सुप्रीम कोर्ट के आदेशों पर आधारित हैं. दिवाली के दिन रात 8 बजे से रात 10 बजे तक ये आदेश प्रभावी रूप से लागू रहेंगे. अगर इस दौरान कोई इन आदेशों का उल्लंघन करता है तो इसके खिलाफ पर्यावरण संरक्षण अधिनियम, 1986 की धारा 14 के तहत दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा बीएनएस 2023 की धारा 223 और लागू अन्य प्रावधानों के तहत कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. इस आदेश का अनुपालन पुलिस एसपी शिमला संजीव गांधी और शिमला जिले के सभी एसडीएम द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:शिमला में पटाखों की बिक्री के लिए जगह हुई चिन्हित, इन जगहों पर लगेंगे स्टॉल

ये भी पढ़ें: शुगर फ्री स्वीट्स के साथ हेल्दी दिवाली, मिल्क फेडरेशन उपलब्ध करवाएगा मिठाइयां, ये रहेंगे दाम

ये भी पढ़ें: Diwali 2024: 31 अक्टूबर या 1 नवंबर? कब है दिवाली? जानें पूजा का शुभ मुहूर्त

ये भी पढ़ें: Diwali 2024: लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति खरीदते वक्त ये 10 गलतियां ना करें, इन बातों का रखें ध्यान

ये भी पढ़ें: मां लक्ष्मी की पूजा करते समय इन बातों का रखें विशेष ध्यान, दिवाली पर घर आएगी सुख समृद्धि!

ये भी पढ़ें: दिवाली पर लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति खरीदने से पहले इन बातों का रखें ध्यान, मिलेगा सुख-समृद्धि का वरदान!

Last Updated : Oct 26, 2024, 10:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details