आगरा :डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय (DBRAU) के एक कर्मचारी ने मंगलवार को आत्महत्या करने का प्रयास किया. कर्मचारी की हालत बिगड़ने पर उसे एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में भर्ती कराया. साथ ही कर्मचारी के आत्महत्या के प्रयास का कदम उठाने की खबर मिलते ही कर्मचारी संघ ने विश्वविद्यालय बंद करा दिया. इसके साथ ही कर्मचारी कुलपति दफ्तर के बाहर धरने पर बैठ गए. वहीं कर्मचारी की पत्नी ने प्रदेश सरकार में एक मंत्री के बेटे पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अखिलेश चौधरी का कहना है कि, हमें खबर मिली है कि विश्वविद्यालय के माली दिनेश कुशवाह (25) ने आत्महत्या का प्रयास किया है. आरोप है कि दिनेश को पिछले 7 महीने से प्रदेश सरकार के एक मंत्री के आवास पर अटैच किया गया था. आरोप है कि मंगलवार को मंत्री के पुत्र ने कर्मचारी के साथ बदसलूकी की थी. जिससे आहत कर्मचारी ने यह कदम उठाया है.
इस मामले में डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. आशु रानी ने बताया कि, विवि प्रशासन की ओर से किसी भी कर्मचारी को किसी के भी घर जाकर काम करने के लिए अटैच नहीं किया गया है. पूरे मामले की जांच के लिए कमेटी गठित कर दी गई है, जो अपनी जांच रिपोर्ट देगी. कर्मचारी की हालत को लेकर एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य से बात की गई है. कर्मचारी की हर संभव मेडिकल हेल्प की जा रही है.
एक मैसेज पर विवि हुआ बंद :कर्मचारी दिनेश के आत्महत्या के प्रयास की खबर मिलते ही कर्मचारी संघ के अध्यक्ष ने एक मैसेज संघ के पदाधिकारी और कर्मचारियों के व्हाट्सग्रुप में शेयर किया. मैसेज में लिखा था कि, सभी कर्मचारी अपने पटलों को छोड़कर विश्वविद्यालय के बाहर आ जाएं. इस पर चंद मिनट में विश्वविद्यालय बंद हो गया. गुस्साए कर्मचारियों ने हंगामा किया. आक्रोशित कर्मचारी नारेबाजी करते हुए कुलपति ऑफिस के बाहर पहुंच गए और धरने पर बैठ गए. हंगामा की सूचना पर पुलिस पहुंच गई. पुलिस की टीम एएसएन मेडिकल कॉलेज में भी जांच करने गई है.