दौसा.लोकसभा चुनाव के नकदीक आते ही दौसा पुलिस ने अवैध शराब कारोबार के खिलाफ नकेल कसना शुरू कर दिया है. जिले के लालसोट थाना क्षेत्र में पुलिस ने बुधवार को अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की है. वहीं, अवैध शराब बनाने के काम में ली जाने वाली 6 भट्टियों को भी नष्ट किया है. साथ ही 7 हजार लीटर वाश को मौके पर ही नष्ट करवाया है. हालांकि, पुलिस की इस कार्रवाई के पहले ही आराेपी भागने में कामयाब हो गए थे.
6 भट्टियां और 7 हजार लीटर वाश नष्ट :लालसोट थाना प्रभारी हवा सिंह यादव ने बताया कि थाना क्षेत्र के देवली गांव में अवैध शराब बनाने की सूचना मिली थी. जांच करने पर पता चला कि यहां बड़े स्तर पर अवैध शराब बनाने का कारोबार होता है. ऐसे में मंडावरी थाना प्रभारी सहित पुलिस जाप्ता देवली गांव में स्थित चौकीदारों की ढाणी में पहुंचा. यहां मौके पर 6 स्थानों पर लगी शराब बनाने की भट्टियों को नष्ट किया गया. साथ ही 7 हजार लीटर वाश नष्ट किया गया है. इस दौरान अवैध शराब बनाने के काम में लिए जाने वाले उपकरणों को भी जब्त किया गया है.