राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अवैध शराब पर पुलिस का एक्शन, 6 भट्टियां और 7 हजार लीटर वाश नष्ट, आरोपी फरार - dausa police action

दौसा में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है. इसी क्रम में बुधवार को पुलिस ने अवैध शराब की 6 भट्टियों और 7 हजार लीटर वाश को नष्ट किया गया.

action on illegal liquor
action on illegal liquor

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 28, 2024, 9:22 PM IST

दौसा.लोकसभा चुनाव के नकदीक आते ही दौसा पुलिस ने अवैध शराब कारोबार के खिलाफ नकेल कसना शुरू कर दिया है. जिले के लालसोट थाना क्षेत्र में पुलिस ने बुधवार को अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की है. वहीं, अवैध शराब बनाने के काम में ली जाने वाली 6 भट्टियों को भी नष्ट किया है. साथ ही 7 हजार लीटर वाश को मौके पर ही नष्ट करवाया है. हालांकि, पुलिस की इस कार्रवाई के पहले ही आराेपी भागने में कामयाब हो गए थे.

6 भट्टियां और 7 हजार लीटर वाश नष्ट :लालसोट थाना प्रभारी हवा सिंह यादव ने बताया कि थाना क्षेत्र के देवली गांव में अवैध शराब बनाने की सूचना मिली थी. जांच करने पर पता चला कि यहां बड़े स्तर पर अवैध शराब बनाने का कारोबार होता है. ऐसे में मंडावरी थाना प्रभारी सहित पुलिस जाप्ता देवली गांव में स्थित चौकीदारों की ढाणी में पहुंचा. यहां मौके पर 6 स्थानों पर लगी शराब बनाने की भट्टियों को नष्ट किया गया. साथ ही 7 हजार लीटर वाश नष्ट किया गया है. इस दौरान अवैध शराब बनाने के काम में लिए जाने वाले उपकरणों को भी जब्त किया गया है.

पढ़ें. अवैध मादक पदार्थ के साथ विदेशी युवक-युवती गिरफ्तार, 5 लाख की एमडीएमए जब्त

कार्रवाई की भनक लगते ही भागे आरोपी :थाना प्रभारी ने बताया कि अवैध शराब बनाने वाले आरोपियों को पुलिस कार्रवाई की भनक पहले ही लग गई थी. आरोपी पुलिस के पहुंचने से पहले ही मौके पर फरार हो गए थे. फिलहाल, अवैध शराब कारोबार में लिप्त आरोपियों की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details