लखनऊ:राजधानी लखनऊ के इंदिरा नगर सी ब्लॉक में रहने वाली शिवानी सिंह ने सुसाइड कर लिया. शिवानी लखनऊ में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी. पुलिस ने सूचना के बाद युवती का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया. वहीं परिजनों ने शिवानी के दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने दो युवकों तथा एक युवती के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
मूल रूप से अयोध्या के रहने वाले सूर्य प्रकाश सिंह वर्तमान में जम्मू-कश्मीर में सीआरपीएफ में ऑफिसर हैं. सूर्य प्रकाश सिंह की पुत्री शिवानी लखनऊ के इंदिरा नगर सेक्टर सी स्थित मकान में किराए पर रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी. रविवार देर रात शिवानी ने कमरे में खुदकुशी कर ली.
परिजनों के मुताबिक पुलिस ने उन्हें जब राहुल निषाद नाम के लड़के के बारे में बताया तो उनके होश उड़ गए. शिवानी जब बीफार्मा कर रही थी तो राहुल से उसकी दोस्ती हो गई थी. कुछ दिन बाद दोनों में बातचीत बंद हो गई थी. आरोप है कि राहुल अक्सर शिवानी को परेशान करता था. एक बार फोन करके परिवार के लोगों ने उसे समझाया था. शिवानी के मोबाइल चैट में राहुल द्वारा परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई थी. जिससे शिवानी काफी डरी हुई थी.
शिवानी का अंतिम संस्कार करने के बाद मंगलवार को शिवानी के परिजनों ने राहुल निषाद, आशुतोष सिंह तथा मुस्कान पर हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया है. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. गाजीपुर थाना प्रभारी विकास राय ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. सीसीटीवी फुटेज, मैसेज, कॉल रिकॉर्डिंग, चैटिंग के आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है.
यह भी पढ़ें : लखनऊ में कांस्टेबल की पत्नी को किडनैप करने की कोशिश, फॉर्च्यूनर सवार ने कई किमी तक किया पीछा