मेरठ : जिले में एक बेहद ही अजीबोगरीब मामला सामने आया है. शादी के तीसरे ही दिन नवविवाहिता को पेट में दर्द हुआ. जिसपर उसकी सास उसे हॉस्पिटल लेकर गई, लेकिन जैसे ही डॉक्टर ने सास को बताया कि वह दादी बनने वाली हैं, उनकी बहु अस्पताल से फरार हो गई.
मंगलवार को मेरठ में एक दिव्यांग महिला एसएसपी दफ्तर पहुंची. उसने अपनी बहू के अस्पताल से फरार होने की रिपोर्ट लिखाने की गुहार अफसरों से लगाई. महिला का आरोप है कि बीते दिनों उसने अपने बेटे की शादी जिस युवती से की थी, वह तीसरे दिन ही चकमा देकर भाग गई. यह पूरा मामला है मेरठ के नौचंदी थाना क्षेत्र का. महिला ने पूरा वाकया बताते हुए कहा है कि थाने में उसकी नहीं सुनी गई.
नवविवाहिता को पेट दर्द की शिकायत पर अस्पताल लेकर पहुंची थी
महिला ने बताया कि बेटे की शादी के तीसरे दिन उसकी बहू के पेट में दर्द हुआ.इस पर वह बहू को लेकर अस्पताल पहुंची. वहां महिला डॉक्टर ने जांच की. इसके बाद उसकी बहू को बाहर बैठने के लिए कहा और उसे अकेले में बात करने के लिए बुलाया. डॉक्टर ने उसे बधाई देते हुए कहा कि वह दादी बनने वाली हैं, उनकी बहु मां बनने वाली है. यह भी बताया कि बहू का पहले ऑपरेशन भी हुआ है, लिहाजा इस बार बहू का ठीक से ध्यान रखें. डॉक्टर की बात सुन उसके पैरों तले जमीन ही खिसक गई. इस पर उसने डॉक्टर को बताया कि शादी को अभी सिर्फ तीन दिन ही हुए हैं. जिसके बाद महिला जब बाहर आई तो बहू फरार मिली.