हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Video - "सुन लो...श्राप लगेगा तुम्हें...मेरी बेटी के लिए UPSC एग्जाम सेंटर का गेट खोल दो..." - Gurugram UPSC Exam Student No Entry - GURUGRAM UPSC EXAM STUDENT NO ENTRY

Daughter did not get entry into UPSC exam center in Gurugram of Haryana : हरियाणा के गुरुग्राम के यूपीएससी एग्जाम सेंटर पर देरी होने के चलते एक छात्रा को एंट्री नहीं मिली जिसके बाद गेट पर ही माता-पिता रोने लगे. छात्रा की मां तो बेसुध हो गई जिन्हें बेटी सांत्वना देती हुई नज़र आई. वहीं पिता ने एग्जाम सेंटर के गेट को हिलाते हुए कहा कि गेट खोल दो, सुन लो, श्राप लगेगा तुम्हें.

Daughter did not get entry into UPSC exam center in Gurugram of Haryana mother fainted father kept crying video went viral
"सुन लो...श्राप लगेगा तुम्हें...मेरी बेटी के लिए UPSC एग्जाम सेंटर का गेट खोल दो..." (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 18, 2024, 5:55 PM IST

यूपीएससी एग्जाम सेंटर में छात्रा को नहीं मिली एंट्री (ETV BHARAT)

गुरुग्राम : सोचिए जब किसी वजह से थोड़ी सी देर हो जाए और आप एग्जाम सेंटर पहुंचने में लेट हो जाए तो क्या आपको एग्जाम देने से रोका जाना चाहिए या एग्जाम देने की इजाजत दी जानी चाहिए. ये बहस का बड़ा मुद्दा बन गया है क्योंकि गुरुग्राम के एक यूपीएससी एग्जाम सेंटर के बाहर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें देरी के चलते छात्रा को गेट के बाहर ही रोक दिया गया है और उसके माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है.

यूपीएससी एग्जाम सेंटर में छात्रा को नहीं मिली एंट्री :गुरुग्राम के यूपीएससी एग्जाम सेंटर के बाहर से हैरान करने वाली तस्वीरें आई है जो अब सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि गुरुग्राम की एक बेटी को देरी होने पर एग्जाम सेंटर में एंट्री नहीं दी गई है और गेट बंद कर दिया गया है. गेट के बाहर उसकी मां बेसुध हालत में पड़ी हुई है और उसके पिता रोए जा रहे हैं. मां के पास बैठी बेटी अपनी मां को सांत्वना देती हुई नज़र आ रही है और कह रही है कि परेशान मत हो, एक एग्जाम ही तो है, अगली बार दे दूंगी, लेकिन मां बोल रही है कि मैं नहीं जाऊंगी. वहीं पिता बेटी को बोल रहे हैं कि तेरा एक साल चला जाएगा.आगे वे गेट पकड़कर गेट खोलने की गुहार लगाते हुए कहते हैं कि सुन लो, श्राप लगेगा तुम्हें.

मां हुई बेसुध (ETV BHARAT)

चीखते-चिल्लाते रहे माता-पिता :बताया जा रहा है कि ये वीडियो रविवार का है और छात्रा यूपीएससी परीक्षा देने के लिए आई थी लेकिन देरी हो जाने के चलते उसे अंदर नहीं जाने दिया गया. उसके माता-पिता बैठकर चीखते रहे, चिल्लाते रहे लेकिन उनकी सुनने वाला कोई भी नहीं था. वहीं पुलिस ने काफी समझा-बुझाकर उन्हें वहां से रवाना किया.

बेटी देती रही सांत्वना (ETV BHARAT)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें :गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने जेल से पाकिस्तानी गैंगस्टर को दी ईद की बधाई

ये भी पढ़ें :मानसून पर मौसम विभाग की नई भविष्यवाणी, दिल्ली-हरियाणा-पंजाब में इस दिन से होगी बारिश, लू का रेड अलर्ट खत्म

ये भी पढ़ें :बम की तरह फोन में हो सकता है ब्लास्ट...बचना हो तो फौरन जान लीजिए वॉर्निंग देते संकेत

ABOUT THE AUTHOR

...view details