मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मां बगलामुखी के दरबार में इशिका तनेजा, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की हैं चैंपियन - Taneja worshiped Maa Baglamukhi - TANEJA WORSHIPED MAA BAGLAMUKHI

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड चैंपियन इशिका तनेजा पीताबंरा पीठ में मां बगलामुखी के दरबार पहुंचीं. उन्होंने मां बगलामुखी और प्राचीन वन खंडेश्वर महादेव में जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की. इस दौरान उन्होंने पूर्व गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा से भी मुलाकात की.

Maa Baglamukhi reached Taneja on Chaitra Navratri, performed puja
चैत्र नवरात्र पर तनेजा पहुंची मां बगलामुखी, किया पूजा

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 17, 2024, 11:48 AM IST

Updated : Apr 17, 2024, 11:57 AM IST

दतिया। मिस वर्ल्ड टूरिज्म 2017 का खिताब अपने नाम करने वाली इशिका तनेजा पीतांबरा पीठ पहुंचीं. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल तनेजा को कई बड़े अवार्ड मिल चुके हैं. वह फिल्मी दुनिया में अपनी खूबसूरती के जलवे बिखेरने के लिए जानी जाती हैं. तनेजा को चैत्र नवरात्रि पर भक्ति के मूड में देखा गया. यहां वह पीतांबरा पीठ पहुंच कर पूजा-अर्चना की. इस मौके पर उन्होंने पूर्व गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा से भी मुलाकात की.

मां बगलामुखी

विधि-विधान से की पूजा

इशिका तनेजा अपनी खूबसूरत अंदाज के लिए लोगों के बीच चर्चाओं में बनी रहती हैं. वह फिल्मी दुनिया के साथ-साथ अब भक्ति में भी नजर आने लगी हैं. तनेजा विशेष विमान से ग्वालियर पहुंचीं जिसके बाद वाया रोड दतिया के लिए रवाना हुईं. तनेजा चैत्र नवरात्रि पर पीतांबरा पीठ पहुंची जहां उन्होंने मां बगलामुखी और प्राचीन वन खंडेश्वर महादेव का दर्शन किया. प्राचीन वन खंडेश्वर महादेव का जलाभिषेक कर पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना की.

ये भी पढ़े:

महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती के नाम पर ठगी, पैसे ले सेवक ने आंध्रा के श्रद्धालुओं से किया खेल

महाअष्टमी पर अनोखी परंपरा, उज्जैन के चौबीस खंभा माता मंदिर में मां को चढ़ाई मदिरा की धार

कई बड़े अवार्ड की विजेता हैं तनेजा

इशिका तनेजा 2017 में 'मिस वर्ल्ड टूरिज्म इंडिया' का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं. 2018 में मलेशिया के मेलाका में आयोजित 'मिस वर्ल्ड टूरिज्म' में तनेजा को 'बिजनेस वुमन ऑफ द वर्ल्ड' का ताज पहनाया गया. उन्होंने मिस इंडिया के रूप में 'मिस पॉपुलैरिटी' और 'मिस ब्यूटी विद ब्रेन' का भी खिताब जीता है. 100 वुमेन अचीवर्स ऑफ इंडिया के लिए 'राष्ट्रपति पुरस्कार' से भी सम्मानित किया गया है. तनेजा ने 'मन की बात' पढ़ने के लिए 'गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड' बनाया है.

Last Updated : Apr 17, 2024, 11:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details