मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अधूरी प्रेम कहानी! न कांपे हाथ न दहला कलेजा, पिता ने की बेटी और उसके प्रेमी की हत्या - datia honour killing

Datia Double Murder: दतिया में दूसरे जाति के युवक के साथ बेटी का भाग जाना एक पिता को इतना नागवार गुजरा की उसने दोनों को मौत के घाट उतार दिया. इस वारदात को अंजाम देने में लड़की का भाई और अन्य लोगों ने भी सहयोग किया. हत्या के बाद दोनों के शवों को अपने ही खेत में फेंक दिये.

Datia Double Murder
पिता ने की बेटी और उसके प्रेमी की हत्या

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 10, 2024, 7:39 PM IST

Updated : Feb 10, 2024, 8:33 PM IST

पिता ने की बेटी और उसके प्रेमी की हत्या

दतिया।पूरे देश में वैलेंटाइन डे को लेकर प्रेमी प्रेमिकाओं के बीच प्रतिदिन 7 फरवरी से लेकर कुछ ना कुछ प्रोग्राम चल रहे हैं. लेकिन मध्य प्रदेश के दतिया जिले के भगुवापुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रूवाहा में एक प्रेमी-प्रेमिका को प्यार करना भारी पड़ गया. प्रेमी-प्रेमिका भाग कर शादी करना चाह रहे थे, लेकिन उससे पहले ही लड़की के पिता, भाई एवं अन्य लोगों ने मिलकर दोनों की हत्या कर दी और खेत में शव फेंक दिये. भगुवापुरा थाना पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी.

दूसरी जाति के युवक से इश्क पड़ा भारी

भगुवापुरा थाना क्षेत्र के ग्राम रूवाहा में यादव परिवार की लड़की नेहा यादव को एक विश्वकर्मा परिवार के लड़के रोहित विश्वकर्मा से प्यार हो गया था. दोनों के प्यार की चर्चा इतनी हो गई कि उनके परिवारों तक पहुंच गई. नेहा के पिता ने दोनों को अलग करने के लिए नेहा को उसके मामा के यहां सेवड़ा रहने के लिए भेज दिया था, लेकिन इसके बावजूद दोनों की फोन पर बातें होती रही. और एक दिन ऐसा आया जब दोनों ने घर से भागने की हिम्मत जुटा ली. 21 जनवरी 2024 की रात को नेहा अपने प्रेमी रोहित के साथ भाग गई. नेहा के परिवार वालों ने सेवाड़ा थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था. उन्हें शक था कि उनकी लड़की नेहा रोहित के साथ ही भाग होगी. आखिरकार नेहा के परिजनों को नेहा और रोहित मिल गए. शुक्रवार की रात नेहा के पिता अरविंद यादव, उसके भाई एवं अन्य लोगों ने मिलकर खेत में ले जाकर दोनों की हत्या कर दी.

हत्या कर खेत में फेंके शव

सेवड़ा एसडीओपी अखिलेश पुरी गोस्वामी ने बताया कि ''भगुवापुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रूवाहा निवासी नेहा यादव अपने मामा के घर से 21 जनवरी की रात भाग गई थी. जिसकी गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया था. जब मामले की जानकारी ली तो पता चला कि नेहा यादव का अपने ही गांव में रोहित विश्वकर्मा के साथ प्रेम प्रसंग का मामला चल रहा था. नेहा यादव के परिजन भी उन दोनों को तलाश रहे थे. शुक्रवार 9 फरवरी को सूचना मिली कि ग्राम रूवाहा में अरविंद यादव के खेत पर नेहा यादव एवं रोहित विश्वकर्मा के शव पड़े हुए हैं.''

Also Read:

मामले की जांच में जुटी पुलिस

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जब जांच की तो पता चला कि नेहा यादव के पिता अरविंद यादव, भाई और अन्य लोगों के साथ मिलकर दोनों की हत्या कर दी है. पुलिस ने मृतक नेहा यादव के पिता अरविंद यादव, भाई वह अन्य पर मामला दर्ज कर लिया है. मृतक नेहा एवं रोहित के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिये. मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.

Last Updated : Feb 10, 2024, 8:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details