दंतेवाड़ा: दंतेवाड़ा के कुआंकोंडा में छत्तीसगढ़ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत वोटिंग हो रही है. यह पंचायत चुनाव का तीसरा और आखिरी चरण है. वोटिंग को लेकर दंतेवाड़ा जिला निर्वाचन अधिकारी हर सेक्टर का दौरा कर रही हैं. पूरी चुनावी प्रक्रिया पर सख्त नजर है.
कितने पदों के लिए हो रहा मतदान?: दंतेवाड़ा में कुल 2 जिला पंचायत सदस्य, 10 जनपद पंचायत सदस्य, 32 सरपंच और 113 पंच के लिए निर्वाचन कार्य हो रहा है. यह सारे निर्वाचन कुआकोंडा ब्लॉक के लिए हो रहा है. 68 पोलिंग पार्टी के 352 अधिकारी कर्मचारी इस चुनाव कार्य में लगे हुए हैं.
सुरक्षा के सख्त बंदोबस्त: दंतेवाड़ा में ग्राम सरकार के चयन के लिए सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं. दंतेवाड़ा पुलिस, डीआरजी, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के जवानों को यहां तैनात किया गया है. सुबह से सुचारू रूप से मतदान प्रक्रिया चल रही है. राज्य चुनाव आयोग के आयुक्त ने बताया कि नक्सल प्रभावित इलाकों में सुबह 6.45 बजे से दोपहर 2 बजे तक और अन्य जगहों पर सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा. बस्तर के वे इलाके जो नक्सल हिंसा से प्रभावित है. वहां के मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं.
हाल ही छत्तीसगढ़ में संपन्न हुए नगरीय निकाय चुनावों में बीजेपी ने जबरदस्त वापसी करते हुए निकाय में कमल खिलाया. प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव के परिणाम 15 फरवरी को घोषित किए गए. जिसमें बीजेपी ने 10 नगर निगमों के मेयर पद पर कब्जा कर लिया. इसके साथ ही अधिकांश निगमों पर भी कब्जा जमाया.