छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा का दंगल: गीदम नगर पंचायत अध्यक्ष चुनाव में आमने सामने दो भाई - CG NIKAY CHUNAV 2025

दंतेवाड़ा नगर पंचायत अध्यक्ष का चुनाव इस बार काफी दिलचस्प होने वाला है.

CG NIKAY CHUNAV 2025
दंतेवाड़ा निकाय चुनाव (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 28, 2025, 12:59 PM IST

Updated : Jan 28, 2025, 2:07 PM IST

दंतेवाड़ा: जिले में गीदम नगर पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव बड़ा दिलचस्प होने जा रहा है. इसकी वजह है कि यहां दो भाई आमने सामने चुनावी दंगल में खड़े हैं. एक कांग्रेस प्रत्याशी है तो दूसरा भाजपा की तरफ से चुनाव मैदान में खड़ा है.

गीदम नगर पंचायत अध्यक्ष चुनाव में आमने सामने दो भाई: गीदम नगर पंचायत अध्यक्ष का चुनाव लड़ रहे दोनों भाइयों का नाम रविश सुराना और रजनीश सुराना है. दोनों चचेरे भाई है. रविश सुराना कांग्रेस से तो रजनीश सुरना भाजपा से भाग्य आजमा रहे हैं. दोनों भाई बचपन में साथ मिलकर कभी साइकिल रेस तो कभी रेसिंग कर हार जीत का लड़ाई लड़ते थे. अब चुनाव में दोनों भाई हार जीत का दांव लगा रहे हैं.

गीदम नगर पंचायत सीट जिले की सबसे हाई प्रोफाइल सीट है. क्योंकि, भाजपा सिटिंग MLA चैतराम अटामी, भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष गुप्ता, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष ममता गुप्ता, भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष गुप्ता, पूर्व जिला अध्यक्ष नवीन विश्वकर्मा, विजय तिवारी जैसे दिग्गज नेताओं का गढ़ गीदम रहा है. वहीं कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष विमल सुराना, शकील रिजवी जैसे बड़े लीडर्स भी यहीं रहते हैं. ऐसे में रविश और रजनीश के साथ-साथ इन नेताओं की भी साख दांव पर लगी है.

रविश सुराना और रजनीश सुराना का राजनीतिक बैकग्राउंड: रविश सुराना की मां राधा सुराना वार्ड पार्षद रह चुकी हैं. बड़े भाई मनीष सुराना जिला पंचायत उपाध्यक्ष रहे हैं. जबकि, भाभी हारम पारा की सरपंच हैं. वहीं रजनीश गीदम व्यापारी संघ के अध्यक्ष रहे हैं. अब नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए खड़े हुए हैं.

कांग्रेस प्रत्याशी रविश सुराना गीदम नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय चुनाव लड़ चुके हैं. वे चुनाव हार गए थे लेकिन कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशियों का समीकरण बिगाड़ दिया था. वे तीसरे पोजिशन पर थे. वहीं पिछले चुनाव में कांग्रेस ने उनकी पत्नी साक्षी रविश सुराना को चुनावी मैदान में उतारा था. पार्षदों का समर्थन पाकर साक्षी अध्यक्ष बनीं. वहीं इस बार सामान्य सीट आई तो कांग्रेस ने रविश पर भरोसा जताया. वे दोबारा भाग्य आजमाने चुनावी अखाड़े में उतर गए हैं. इनका सीधा मुकाबला खुद के भाई से है.

दोनों भाइयों के बीच मुकाबले में परिवार का वोट बंटेगा. जिस पर लोगों की खास नजर रहेगी.गीदम नगर पंचायत क्षेत्र में सुराना फैमिली और समाज के वोटर्स काफी ज्यादा है. एक ही परिवार से अलग-अलग पार्टी से दो कैंडिडेट खड़े है जिससे समाज और परिवार के वोट भी बंटेंगे. परिवार और समाज के वोटर्स के साथ ही दोनों भाई अन्य वर्गों के वोटर्स को साधने में लगे हुए हैं. हालांकि दोनों भाइयों की छवि नगर में अच्छी है.

छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव 2025, नामांकन का आखिरी दिन
कोरबा नगर निगम चुनाव, दिग्गजों की टिकट काटकर नए कार्यकर्ताओं को मौका
बलौदाबाजार नगर पालिका और पंचायत चुनाव, एक क्लिक में जानिए कांग्रेस और बीजेपी के प्रत्याशियों की जानकारी
Last Updated : Jan 28, 2025, 2:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details