दंतेवाड़ा: दंतेवाड़ा जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में रहने वाले दिव्यांग बच्चों ने धूमधाम से जन्माष्टमी पर्व मनाया. आवासीय विद्यालय गीदम जावांगा के बच्चों ने सोमवार को मटका फोड़ कार्यक्रम के साथ जन्माष्टमी का पर्व सेलिब्रेट किया. इस दौरान बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिला. ये सभी बच्चे नक्सल प्रभावित इलाके के रहने वाले हैं. इनके लिए जिला प्रशासन ने नि:शुल्क रहने, खाने-पीने, शिक्षा की सुविधा आवासीय विद्यालय में मुहैया कराई जाती है.
त्योहार के महत्व को बच्चों को समझाने के लिए की गई पहल: जिला प्रशासन की ओर से ये कोशिश की गई है कि बच्चों को त्योहार और उनका महत्व भी बताया जाए. त्योहार को मनाने के लिए बड़ी संख्या में बच्चे राधा और कृष्ण के रुप में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे. जन्माष्टमी के त्योहार को लेकर बच्चों में काफी उत्साह रहा.